नन्ही परी
इंटरनेशनल पॉप स्टार और हर दिल अजीज रिहाना की आखिरकार एक बेटी की मां बनने की इच्छा पूरी हो गई। रिहाना के अपने साथी एएसएपी के दो बेटे हैं। रिहाना और उनके साथी चाहते थे कि उनके घर एक बेटी भी हो। बकौल रिहाना, ‘‘इससे घर में संतुलन बना रहता है।’’ इस जोड़े ने अपनी प्यारी बिटिया को रॉकी आयरिश मेयर्स नाम दिया है। गुलाबी कपड़ों में लिपटी रॉकी के साथ मम्मा रिहाना भी मैचिंग में हैं। अरबपति सिंगर और लव ऑन द ब्रेन जैसे गाने से चर्चित रिहाना को लगता है परिवार बड़ा होना चाहिए, ताकि बच्चे इसकी महत्ता समझ सकें।
सब संकट में
टिली नॉरवुड ने हलचल मचा रखी है। हॉलीवुड की इस चर्चित स्टार को लेकर कुछ चिंता भी है कुछ गुस्सा भी। दरअसल टिली नॉरवुड पूरी तरह से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी एआइ आधारित है और उसकी अदायगी ऐसी कि हॉलीवुड एक कदम आगे बढ़ गया है। इस सब पर हॉलीवुड की अभिनेत्री एमिली ब्लंट ने चिंता जाहिर की है। अगर अब नायिकाएं भी एआई आधारित हो जाएंगी, तो भला असली अदाकारी देखने की चाहत किसमें बचेगी। एआई के खतरे सिर्फ नौकरी करने वालों को ही नहीं हैं, स्टार भी इससे अछूते नहीं।
एक फ्रेम में
इंटरनेट पर क्रिकेट के प्रशंसकों को छोड़िए हर किसी ने इसे ‘वंस इन ए लाइफटाइम मोमेंट’ कहा। अंगद बेदी ने क्रिकेट के भगवान सचिन तेंडुलकर, वीरेंद्र सहवाग, रोहन गावस्कर को एक फ्रेम में ला दिया। साथ में सैयामी खेर, गौरव कपूर और युधिष्ठिर उर्स भी थे। सैयामी खेर वैसे भी खुद को क्रिकेट की दिवानी कहती हैं। ऐसे में यदि दो दिग्गज के साथ पार्टी और फोटो खिंचवाने का मौका मिल जाए, तो कहने ही क्या।
काला जादू
गुस्ताखी माफ लेकिन इस बार फैशन के महाकुंभ मिलान फैशन वीक में मिसेज रणबीर कपूर ने जो कर दिया वो अब तक मिसेज रणवीर सिंह भी नहीं कर पाई हैं। कपूर खानदान की बहू आलिया भट्ट झीनी-झीनी काली लेस से बने आउटफिट पर थोड़ा ओवरसाइड फर कोट पहन कर रेड कार्पेट पर उतरीं, तो विदेशी धरती पर भी कैमरामैने आलिया, आलिया चिल्ला उठे। वहां शॉर्ट फिल्म टाइगर की स्क्रीनिंग भी थी। आलिया वहां भी लाइमलाइट लूट कर ले गईं। कोई बात नहीं दीपिका जी, फिर कोशिश कीजिएगा।
बहन से बढ़कर
पूरा कपूर खानदान बोनी कपूर की लाड़ली बिटिया अंशुला कपूर की सगाई के मौके पर इकट्ठा था। जाहिर सी बात है, दीदी सोनम कपूर को तो मौके पर पहुंचना ही था। लेकिन हमेशा स्टाइल में रहने वाली सोनम कपूर को ध्यान ही नहीं रहा कि वह दिन अंशुला का है। लेकिन हर बार की तरह जब सोनम गोल्डन टच मेकअप और वैसे ही सुनहरे कोट के पहुंची, तो सारी निगाहें उन पर थम गईं। बहन से बढ़कर दिखने का उनका कोई इरादा नहीं था, लेकिन क्या करें स्टाइल में रहने की आदत जो पड़ गई है। आदत तो आदत है, इतनी जल्दी बदल कैसे जाएगी।