हिप-हिप प्रदीप
अगर आप प्रदीप रंगनाथन को नहीं जानते तो आपको फिल्मी दुनिया में यकीनन कोई रुचि नहीं होगी। अभी कौन ऐसा फिल्मी कीड़ा है, जो प्रदीप को न जानता हो। इस कूल डूड का जलवा ऐसा है कि दक्षिण के सुपर से भी ऊपर के सितारे रजनीकांत ने उन्हें खुद बुलवा भेजा। कहने वाले तो यहां तक कह रहे हैं कि रजनीकांत के बाद यदि इतना हल्ला किसी का है, तो वह प्रदीप ही हैं। प्रदीप आज की दुनिया की कहानियां परदे पर दिखाते हैं। उनका कंटेंट इतना वायरल होता है कि अब वे शॉर्ट फिल्में बनाने लगे हैं। इस सुपर सितारे के लिए दुनिया पागल हुई जा रही है। बेहतर हो कि आप उन्हें जल्द ही पहचान लें।
देर लगेगी आने में

बॉलीवुड की नए आइडिया की दरिद्रता किसी से छुपी है क्या। या तो उन्हें दक्षिण के फिल्मों का रीमेक बनाना है, या किसी विदेशी फिल्म की हिंदुस्तानी नकल या पुरानी फिल्म का रीमेक या पुरानी किसी रीमेक का सीक्वल। इसी के इर्द-गिर्द सिमटे बॉलीवुड में नया चलन किसी राजनैतिक विषय को मसालेदार बना कर परोसना भी है। इमरान हाशमी और यामी गौतम की हक शाहबानो प्रकरण पर बन रही थी। शूटिंग आधी हो गई, ट्रेलर आने लगे, तो उनकी बेटी ने इस पर रोक लगाने की याचिका डाल दी।
कहानी घर-घर की

किसी को लग सकता है कि एंजोलिना जॉली और ब्रेड पिट को भला किस बात की कमी होगी। लेकिन फिर भी दोनों का तलाक हुआ। इस तलाक के बाद एंजोलिना बहुत टूट गई थीं। अब एक इंटरव्यू में उन्होंने जो बताया उससे लगता है शायद संसार भर की औरतें एक जैसी होती हैं। प्रॉपर्टी के विवाद के बीच एंजोलिना ने बताया कि उन्हें लगता था ब्रेड उन्हें वह प्रॉपर्टी दे देंगे, जहां वे लंबे समय तक रहीं, गर्भ धारण किया और बच्चों को अस्पताल से लेकर उसी घर में आईं। लेकिन परफेक्ट जोड़े के पास भी आम लोगों की तरह ही अहं है और समझौते की गुंजाइश शून्य।
ब्रिटेन-बॉलीवुड जुगलबंदी

किसी देश का प्रधानमंत्री आए और राजनीति से ज्यादा फिल्मों को तवज्जो दे, तो खबर बनती ही है। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर भारत दौरे पर आए, तो मुंबई के यशराज स्टूडियो गए और वहां रानी मुखर्जी के साथ फिल्म देखी। स्टार्मर ने यशराज स्टूडियो सहित भारत के कई प्रोडक्शन हाउस को ब्रिटेन आकर फिल्म बनाने का आमंत्रण दिया। उनका मानना है कि इससे नई नौकरियां पैदा होंगी और दोनों देशों के बीच सांस्कृति आदान-प्रदान भी होगा। यशराज स्टूडियो इस साल अपनी स्थापना के 20 साल पूरे कर रहा है। यही वह प्रोडक्शन हाउस है, जिसे यूरोप को अलग नजरिए से हिंदी सिनेमा में दिखाने के लिए जाना जाता है।
छोटा पैकेट

इस छोटे रीचार्ज का टॉकटाइम फुल है। कौन बनेगा करोड़पति के जूनियर वर्जन में हॉट सीट पर बैठे दस साल के इशित भट्ट शायद करोड़ रुपये जीत जाते तब भी इतने वायरल नहीं होते, जितने अपने व्यवहार के कारण हो रहे हैं। अमिताभ को बोलने का एक भी मौका न देने वाले इशित को बदतमीज, जल्दबाज, लाड़ प्यार में बिगड़ा हुआ, मैनर्स न जानने वाला जाने क्या-क्या कहा जा रहा है। सिर्फ इसलिए कि वे सवाल स्क्रीन पर आते ही तपाक से जवाब दे रहे थे, बिना विकल्पों का इंतजार किए हुए। उससे भी खराब बात यह हुई कि वे एक गलत जवाब पर खाली हाथ लौट आए।
पहली-पहली बार

दुबई की मरियम मुहम्मद पहली अमीराती महिला हैं, जो मिस युनिवर्स में भाग लेंगी। 26 साल की मरियम ने मिस युनिवर्स यूएई का खिताब जीता है। पहली अमीराती ब्यूटी क्वीन की खूबसूरती पर हर कोई फिदा है। उनकी आंखें जितनी शिकारी हैं, शौक भी उससे मिलते-जुलते ही हैं। ऊंट की सवारी और बाज के शिकार की शौकीन मरियम सिडनी विश्वविद्यालय से अर्थशास्त्र में स्नातक हैं। मरियम को अपनी जीत का पूरा भरोसा है।