Advertisement
24 जून 2024 · JUN 24 , 2024

क्रिकेट: रोमांच चला अमेरिका

भारत-पाकिस्तान का मैच दुनिया के किसी भी कोने में हो, दर्शकों के लिए रोमांच की सामग्री हमेशा तैयार रहती है
अमेरिका में क्रिकेट की जंग

कबड्डी, क्रिकेट, हॉकी, खेल चाहे कोई हो, भारत-पाकिस्तान की प्रतिद्वंद्विता जगजाहिर है। भारत-पाकिस्तान के बीच होने वाला हर मैच व्यूअरशिप के पुराने रिकॉर्ड धराशाई करता है। टिकटों की कालाबाजारी के तो कहने ही क्या। इस सब के बीच यह ध्यान देने वाली बात है कि दोनों देशों के बीच एक दशक से ज्यादा समय से कोई भी द्विपक्षीय श्रृंखला नहीं खेली गई है। यही वजह है कि दोनों देशों के बीच मैच की सुगबुगाहट की फैंस में दिलचस्पी और बेचैनी दोनों बढ़ा देते हैं। दुनिया के किसी भी कोने में मैच हो रहा हो, दर्शक-प्रशंसक वहां पहुंच जाते हैं। इस बार रोमांच का केंद्र अमेरिका है। भारत-पाकिस्तान के बीच महामुकाबला न्यूयॉर्क में होना है। ऐसा देश, जहां क्रिकेट ने बस उड़ान भरना शुरू किया है। जाहिर है, यह मैच अमेरिका में क्रिकेट को बढ़ावा देगा। क्योंकि जो रोमांच और सुर्खियां भारत-पाकिस्तान के मैच से बनेंगी, वह जिम्मेदारी कोई और नहीं निभा पाएगा। इसकी एक वजह यह भी है कि दोनों देश असल में टी20 क्रिकेट के एंबेसडर रहे हैं। याद रहे, विश्व कप के दो सबसे पहले विजेता, भारत (2007) और पाकिस्तान (2009) ही थे। यह बात अलग है कि दोनों ही देश इसके बाद दूसरी बार कभी ट्रॉफी उठाने में कामयाब नहीं हुए। टी20 विश्व कप में दोनों के बीच हुए पिछले दो मुकाबले 1-1 की बराबरी पर रहे।

2022 के टी20 विश्व कप में मेलबर्न की वह शाम सबको याद है, जब विराट कोहली हार के मुंह से जीत छीन लाए थे। लेकिन दर्शकों 2021 टी20 विश्व कप का वह मुकाबला भी नहीं भूले हैं, जब पाकिस्तान ने भारत को दस विकेटों से करारी मात दी थी। सोशल मीडिया पर ये दो ही मैच लंबे समय से भारत-पाकिस्तान फैंस की जुबानी जंग का आधार रहे हैं। इस बार शायद सभी को कुछ नए मौके मिलेंगे, कुछ नए पल मिलेंगे और मिलेंगी कभी न भूलने वाली यादें। भारत-पाकिस्तान के बीच टी20 विश्व कप के कुछ ऐतिहासिक पलों की याद को दोबारा जीना आखिर कौन प्रशंसक नहीं चाहेगा।

पाकिस्तान के खिलाफ विराट कोहली की ‘जादुई पारी’

2022 के टी20 विश्व कप में क्रिकेट जगत ने ऐसी पारी देखी, जिसने विराट कोहली की महानता को फिर सिद्ध कर दिया। एमसीजी में पाकिस्तान के खिलाफ 160 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए विराट कोहली ने 82* रनों की शानदार पारी खेलकर भारत को जीत दिलाने में मदद की। मैच में एक वक्त ऐसा भी था, जब ‘मेन इन ब्लू’ का स्कोर 31/4 था। कोहली ने दबाव में न आते हुए लक्ष्य का पीछा किया और नामुमकिन को मुमकिन कर दिखाया। इस पारी के दौरान विराट के बल्ले से हारिस राउफ की गेंद पर लगा छक्का ‘सिक्स ऑफ द डीकेड’ कहलाया।

बाबर, रिजवान ने पूरा किया बदला

टी20 विश्व कप 2021 में भारत बनाम पाकिस्तान मैच ऐतिहासिक और यादगार रहा, क्योंकि पहली बार था कि पाकिस्तान ने भारत को वनडे या टी20 विश्व कप में हराया था। इससे पहले भारत ने पाकिस्तान को वनडे वर्ल्ड कप में सात और टी20 वर्ल्ड कप में पांच मैचों में हराया था। दुबई में पाकिस्तान की 10 विकेट से जीत के हीरो शाहीन शाह अफरीदी रहे, जिन्होंने अपने चार ओवरों में 21 रन देकर 3 विकेट लिए। कोहली की संघर्षपूर्ण पारी के बाद भारत निर्धारित 20 ओवरों में केवल 151/7 रन ही बना सका। लक्ष्य का पीछा करते हुए मोहम्मद रिजवान और कप्तान बाबर आजम ने रनों की ऐसी साझेदारी की कि मैच जीत कर ही दम लिया। उन्होंने बिना विकेट खोए रनों का पीछा कर पाकिस्तानी आवाम को बड़ा तोहफा दिया।

बोल-आउट ड्रामा में काम कर गया भारत का नुस्खा

2007 का टी20 विश्व कप बड़ा आविष्कार था। इस आविष्कार को चमत्कृत रूप प्रदान करने में भारत-पाकिस्तान के बोल आउट का बड़ा रोल रहा। दरअसल, ग्रुप चरण में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला टाई होने के बाद, रॉबिन उथप्पा ने बोल-आउट में स्टंप्स पर गेंद मारकर भारतीय टीम को बेहद रोमांचक जीत दिलाई। भारत की ओर से लक्ष्य हासिल करने वाले अन्य दो खिलाड़ियों में वीरेंद्र सहवाग और हरभजन सिंह थे। तब जीत के लिए पाकिस्तान के सभी प्रयास विफल रहे। ताज्जुब की बात थी कि भारतीय टीम ऐसी इकलौती टीम थी, जिसने पूरे सीजन प्रैक्टिस के दौरान बोल आउट का अभ्यास किया था। कप्तान एमएस धोनी ने रणनीति के तहत स्लो गेंदबाजों को ही गेंद थमाई और भारत मैच जीत गया।

मिस्बाह का एक ‘स्कूप’ और भारत को कप

‘‘कैचेस विन यू मैचेस’’, क्रिकेट में इस कहावत का महत्व 2007 टी20 विश्व कप के फाइनल में देखकर मालूम होता है। मिस्बाह उल हक की एक गलती और श्रीसंत के कैच ने बाजी ही पलट कर रख दी थी। भारत टी20 विश्व कप इतिहास में पहले और अब तक एक बार चैंपियन बना। जोगिंदर शर्मा 2007 में दक्षिण अफ्रीका में हुए टी-20 विश्व कप के पहले संस्करण के फाइनल में भारत के हीरो थे। जब चार गेंदों पर मात्र छह रन की जरूरत थी, तब जोगिंदर ने पाकिस्तान के मिस्बाह उल हक का महत्वपूर्ण विकेट लेकर भारत को खिताब जिताया। भारत की यही जीत अगले साल (2008) इंडियन प्रीमियर लीग के शुभारंभ का कारण बनी।

भारत पाकिस्तान के मुकाबले (टी20 विश्व कप)

भारत पाकिस्तान के मुकाबले

. टी20 विश्व कप 2022 : भारत ने टी20 वर्ल्ड कप 2021 में पाकिस्तान से मिली शर्मनाक हार का हिसाब 2022 के विश्व कप में चुकता कर दिया। रोमांचक मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 4 विकेट के अंतर से हराया था। इस मैच में विराट कोहली ने टी20 क्रिकेट इतिहास की सर्वश्रेष्ठ पारी खेली थी।

. टी20 विश्व कप 2021: टी20 और वनडे वर्ल्ड कप में भारत पर पाकिस्तान की इकलौती जीत इस बार आई। पाकिस्तान ने इस मेगा-इवेंट में ‘मेन इन ब्लू’ पर अपनी पहली जीत हासिल करने में कामयाब रहा। पाकिस्तान ने दुबई में टीम इंडिया को 10 विकेट से हराया। यह ग्रुप स्टेज का मुकाबला था।

. टी20 विश्व कप 2016 : बारिश से प्रभावित मैच में बल्लेबाजी के लिए बुलाए जाने के बाद पाकिस्तान ने बेहद धीमी बल्लेबाजी की। मुश्किल से पाकिस्तान 18 ओवर में 118/5 का स्कोर खड़ा कर पाया। भारतीय बल्लेबाजी भी शुरुआत में कमजोर दिखी और 5 ओवर से भी कम में भारत का स्कोर 23/3 हो गया। हालांकि, विराट कोहली ने 37 गेंदों पर नाबाद 55 रन बनाकर मैच में इंडिया को जीत दिला दी।

. भारत बनाम पाकिस्तान टी20 विश्व कप 2014 : भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी और अमित मिश्रा की शानदार गेंदबाजी (4-1-22-2) की बदौलत पाकिस्तान 20 ओवर में केवल 130 रन बना सका। शिखर धवन (28 गेंदों पर 30 रन), विराट कोहली (32 गेंदों पर 36 रन) और सुरेश रैना (28 गेंदों पर 35 रन) की साझेदारी ने भारत को जीत दिलाई।

. भारत बनाम पाकिस्तान टी20 विश्व कप - 2012 : कोलंबो में एकतरफा मुकाबले में भारत ने 8 विकेट शेष रहते 129 रन का लक्ष्य हासिल कर लिया। पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए महज 128 रन बनाए। फिर विराट कोहली (61 गेंदों पर 78* रन) को वीरेंद्र सहवाग (24 गेंदों पर 29 रन) और युवराज सिंह (16 गेंदों पर 19* रन) का अच्छा समर्थन मिला और उन्होंने 3 ओवर शेष रहते जीत हासिल की।

. टी20 विश्व कप 2007 (फाइनल) : इसी मैच या इस जीत को दुनिया की सबसे अमीर टी20 लीग यानी आईपीएल के निर्माण का श्रेय दिया जाता है। 2007 में दक्षिण अफ्रीका में टी20 विश्व कप का फाइनल खेला गया। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए गंभीर के 54 गेंदों में 75 रनों, युवा रोहित शर्मा की 16 गेंदों पर 30 रनों की मदद से 157 रन बनाए। रोमांचक मैच में पाकिस्तान 5 रन पीछे रह गया।

. टी20 विश्व कप 2007 (ग्रुप स्टेज) : टी20 क्रिकेट के इतिहास में दूसरा टाई अंतरराष्ट्रीय मैच। डरबन में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए रॉबिन उथप्पा की 39 गेंदों में 50 रन की पारी की मदद से 141/9 का स्कोर अर्जित किया। पाकिस्तान की बल्लेबाजी बुरी तरह बिखरी। हालांकि, मिस्बाह ने अर्धशतक बनाया लेकिन स्कोर बराबर होने पर अंतिम गेंद पर रन आउट हो गए। बाद में बॉल आउट में भारत को जीत हासिल हुई।

Advertisement
Advertisement
Advertisement