Advertisement

फिर मिलेंगे

बॉलीवुड की दिलचस्प खबरे
सांकेतिक चित्र

पहले तो सिर्फ खबरें ही थीं कि सुजैन खान की नाराजगी दूर हो गई है। हो सकता है वह जल्द ही हृतिक रोशन के जीवन में दोबारा एंट्री ले लें। खबरों को तब पंख लग गए जब हृतिक ने पिक्चर परफेक्ट फोटो शेयर किया। पिक्चर परफेक्ट इसलिए कि मां पिंकी, बहन सुनयना और पूर्व पत्नी सुजैन खान और खुद हृतिक मुस्कुराते हुए साथ-साथ फोटो खिंचवा रहे हैं। फ्रेम में पापा रोशन नहीं हैं, हो सकता है यह फ्रेम उन्होंने ही बनाई हो। तो क्या हृतिक और सुजैन एक-दूसरे को कहेंगे, ‘फिर मिलेंगे’ या दोनों फिर मिलेंगे।