Advertisement

नाना की नातिन

बॉलीवुड की दिलचस्प खबरे
सांकेतिक चित्र

जिसके नाना अमिताभ बच्चन हों उसे और क्या चाहिए। लेकिन बिग बी की नातिन नव्या नवेली नंदा को इससे भी ज्यादा चाहिए। हाल ही में वह पार्टियों और समारोहों में शिरकत करने लगी हैं। नव्या मां श्वेता नंदा की तरह ग्लैमर की दुनिया से दूर नहीं बल्कि अपने नाना की तरह सिनेमा के परदे पर छा जाना चाहती हैं। स्टार बच्चों की जमात में हालांकि अभी उनका नाम उछलना शुरू नहीं हुआ है लेकिन यह तो तय है जिस दिन वह चाहेंगी धमाकेदार एंट्री लेंगी।