Advertisement

शो स्टॉपर

बॉलीवुड की दिलचस्प खबरे
सांकेतिक चित्र

वैसे मौका तो श्रीदेवी के जन्मदिन का था। लेकिन कैमरे तो श्री से ज्यादा उनकी बड़ी बेटी जाह्नवी पर फोकस थे। बहुत खास दोस्तों के बीच श्री ने अपना जन्मदिन मनाया और काले रंग की फ्लोरल ड्रेस में वह गजब ढा रही थीं। मगर सादी जींस और शिमर के क्रॉप टॉप में जाह्नवी ने पूरी पार्टी का ध्यान अपनी ओर बनाए रखा। शायद श्री भी यही चाहती होंगी कि उनकी बेटी पर नजरें टिकी रहें। बॉलीवुड एंट्री से पहले चर्चा होती रहे तो बुरा क्या!