Advertisement

ग्लैमरस देवियां

सप्‍तरंग
सप्‍तरंग

बानी जे, कीर्ति कुल्हारी, मानवी गागरू और सयानी गुप्ता का फोर मोर शॉट्स प्लीज! का दूसरा सीजन बस दस्तक देने ही वाला है। चारों देवियों का पहले से ग्लैमरस अंदाज दर्शकों के जुटान के लिए पूरी तरह तैयार है।

 

 महंगी पड़ी भूल

कनिका कपूर ने तीन पार्टियों में शिरकत की। इससे 160 मेहमानों को संक्रमण का खतरा हो गया। बेबी डॉल को छोटी सी भूल महंगी पड़ गई। उम्मीद है जल्द ही सब कुछ ठीक हो जाएगा।

 

 शॉर्ट एंड स्वीट

ऑफ शोल्डर ब्लैक शॉर्ट ड्रेस में अनन्या पांडे की सेल्फी लेती तसवीर इन दिनों वायरल है। जब सब ठहरा हुआ हो, तब अनन्या को पता है, हलचल कैसे मचाई जाती है।