सियासी नर्सरी
बिहार के दो-दो पूर्व मुख्यमंत्री उनके दादा-दादी हैं। पिता उप-मुख्यमंत्री की सीट संभाले हुए हैं। यादव वंशावली में राजकुमारी का जन्म जाति जनगणना की सियासी उठापटक और पापा तेजस्वी यादव से ईडी की पूछताछ के बीच हुआ है राजनीति के धुरंधर दादा का हाथ तो उनके सिर पर है ही। यादव राजकुमारी का सियासी भविष्य उज्जवल है।
सुपर सोल्जर
असम के तेजपुर हवाई अड्डे पर सुखोई एमकेआई लड़ाकू विमान की उड़ान कई मायनों में खास थी। इसमें देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु मौजूद थीं। मुर्मू देश की चौथी और दूसरी महिला राष्ट्रपति हैं, जिन्होंने 106 स्क्वाड्रन के कमांडिंग ऑफिसर ग्रुप कैप्टन नवीन कुमार के साथ उड़ान भरी। सुखोई को रूस की सैन्य विमान निर्माता कंपनी सुखोई और भारत की हिन्दुस्तान ऐरोनॉटिक्स लिमिटेड के सहयोग से बनाया गया है।
अलविदा ग्लैमर
जब से कमर्शियल सिनेमा की गाड़ी को कंटेंट हांकने लगा है, तब से एक नए अवतार ने जन्म लिया है, ‘डीग्लैम।’काजल के बिना सूनी आंखों वाली सूची में नया नाम करिश्मा कपूर का है, जिन्होंने ब्राउन वेबसीरीज में अपना न सिर्फ डीग्लैम अवतार दिखाया बल्कि एक्टिंग के झंडे भी बुलंद किए। सीपीया टोन के कलकत्ते के बाद अब उनकी झोली में स्क्रिप्ट की भरमार है।
जाकी रही भावना जैसी
भारतीय तो वही देखते हैं, जो वे देखना चाहते हैं। किंग से प्रमोट होकर पठान हो गए शाहरुख खान तो काली शेरवानी में जम रहे थे। लेकिन अमेरिकी सुपर मॉडल गीगी हदीद ने गोल्डन जरी बॉर्डर वाली साड़ी क्या पहन ली, भारतीयों के लिए वे गीगी कम पारो ज्यादा हो गईं। भाई लोगों की याददाश्त देखो, देवदास की पारो का लुक अभी भी जहन में था। पारो और पठान का फोटो खूब चर्चा में रहा, इतना कि लोग भूल गए कि वरुण धवन ने उन्हें गोद में उठा कर बखेड़ा खड़ा कर दिया था।
कैमरे के पीछे
बराक ओबामा की तरह उनकी बेटी मालिया ओबामा को राजनीति में कतई दिलचस्पी नहीं है। जल्द ही मालिया डायरेक्शनल डेब्यू करने जा रही हैं। डोनाल्ड ग्लोवर के नए प्रोडक्शन हाउस गीगा के बैनर तले बनने वाली यह शॉर्ट फिल्म जल्द ही दर्शकों के सामने आएगी। दोनों पहले भी साथ काम कर चुके हैं।