Advertisement

खेती-किसानी के सरोकारों का विशेष मंच

आउटलुक एग्रीकल्चर कॉनक्लेव एंड स्वराज अवार्ड्स
दीप प्रज्ज्वलनः (बाएं से) एनसीडीसी के एमडी संदीप कुमार नायक, नेफेड के एमडी संजीव कुमार चड्ढा, आउटलुक हिंदी के संपादक हरवीर सिंह, कृषि मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव वसुधा मिश्रा, अमूल के एमडी आर.एस. सोढ़ी, स्वराज डिविजन के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट राजीव रे

नई लीक बनाने वालेः अपने-अपने क्षेत्र में उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल करने के लिए आउटलुक स्वराज अवॉर्ड के विजेता केंद्रीय कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह के साथ

मुख्य अतिथिः केंद्रीय कृषि और किसान कल्याण मंत्री राधा मोहन सिंह का फूलों के गुच्छे से स्वागत करते आउटलुक समूह के सीईओ इंद्रनील राय

जरूरी चिंताएंः माननीय मंत्री राधा मोहन सिंह के साथ इंद्रनील राय और हरवीर सिंह (दाएं)

आउटलुक के प्रकाशक संदीप कुमार घोष

केंद्रीय कृषि सचिव संजय अग्रवाल

एनसीडीसी के डिप्टी एमडी डॉ. डी.एन. ठाकुर

नीतियों के निष्कर्षःकेंद्रीय कृषि अतिरिक्त सचिव वसुधा मिश्रा 

केंद्रीय कृषि संयुक्त सचिव अभिलक्ष लिखी

नाबार्ड के सीजीएम डॉ. ए.आर. खान

कृषि लागत और मूल्य आयोग के पूर्व अध्यक्ष डॉ. टी. हक

नेफेड के एमडी संजीव कुमार चड्ढा

अपना अनुभवः एमसीएक्स के प्रमुख (एनर्जी एंड एग्री) दीपक मेहता

अमूल के एमडी आर.एस. सोढ़ी

समाधान की राहः कॉनक्लेव में अपनी भागीदारी तय करते अलग-अलग हिस्से से आए किसान

 

कोई हल तो निकलेः सभागार में किसान; और (नीचे) कॉनक्लेव में पहुंचते लोग

 

बात पते कीः थीम अड्रेस देते स्वराज के राजीव रेलन

 

इंटरनेशनल जिंक एसोसिएशन के डायरेक्टर (दक्षिण एशिया) सौमित्र दास

गुफ्तगूः  (दाएं) कृषि मंत्री के साथ आउटलुक के संपादक हरवीर सिंह (हिंदी) और रुबेन बनर्जी (अंग्रेजी)

प्रदर्शनीः समारोह स्थल पर टेस्ट ड्राइव के लिए टाटा टियागो और टिगोर कारें; और (ऊपर) स्वराज ट्रैक्टर

Advertisement
Advertisement
Advertisement