Advertisement
6 फरवरी 2023 · FEB 06 , 2023

आवरण कथा/बॉलीवुड: रूपहले परदे के पराजित चेहरे

वह क्या है, जो ग्लैमर जगत की चकाचौंध में कलाकारों को जिंदगी की रोशनी से परे मौत के अंधेरे में धकेल देता है
वैशाली ठक्कर

पिछले दिनों टीवी अभिनेत्री तुनिशा शर्मा की आत्महत्या के बाद ध्यान उन प्रश्नों, कारणों और परिस्थितियों की तरफ आकर्षित हुआ है जो अन्यथा ग्लैमर जगत की चकाचौंध में छिपी रह जाती हैं। भारतीय ग्लैमर जगत में ऐसे कई प्रतिभावान कलाकार रहे हैं जिन्होंने आत्महत्या की राह चुनी। यह फेहरिस्त अद्वितीय निर्देशक गुरु दत्त से लेकर अभिनेत्री सिल्क स्मिता और अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत तक कम लंबी नहीं है और सिलसिला चलता जा रहा है, बल्कि इधर कुछ तेज कदम बढ़ाने लगा है।

कवि और रंगकर्मी मानस भारद्वाज इसे अभिव्यक्ति की रुकावटों के खिलाफ उठाया गया कदम मानते हैं, ‘‘अभिव्यक्ति के मौके सूख जाने और कई बार होड़ में पिछड़ना भी बेचैनी और घुटन का कारण बनता है।’’ फिल्म अभिनेत्री सुनीता रजवार इसे दूसरी तरह से देखती हैं, ‘‘खासकर आजकल फिल्मी दुनिया की चमक-दमक कलाकारों को खींचती है, लेकिन जैसे ही कड़वी हकीकतों से सामना होता है और चमकीली आस धुंधली पड़ती है, वे बाजी हार बैठते हैं।’’

मनोचिकित्सक डॉ. संगीता जोशी दूसरे पहलू की ओर इशारा करती हैं, ‘‘चमकीली कामयाबी कलाकारों को अकेला कर देती है। वे अपने परिवार, दोस्तों, सगे-संबंधियों से दूर होते जाते हैं। यह अकेलापन निराशा के पलों में हताशा की ओर ले जाता है।’’

बकौल फिल्मकार देवांश भारद्वाज, ‘‘जब कलाकार देखता है कि प्रतिभा और समर्पण के बावजूद वंशवाद, सिफारिश के आधार पर लोगों को काम मिल रहा है, महत्व मिल रहा है, तो उसकी हिम्मत टूट जाती है।’’

भारतीय ग्लैमर जगत के कुछ सितारे जो जीवन की जंग हार गए

गुरु दत्त

गुरु दत्त

फिल्म: प्यासा, कागज के फूल, साहिब बीवी और गुलाम

--------

तुनिशा शर्मा

तुनिशा शर्मा

टीवी शो: चक्रवर्ती अशोक सम्राट, इंटरनेट वाला लव

--------

प्रत्यूषा बनर्जी

प्रत्यूषा बनर्जी

टीवी शो: बालिका वधू

--------

संदीप नाहर

संदीप नाहर

फिल्म: एमएस धोनी द अनटोल्ड स्टोरी, केसरी

----------

कुशल पंजाबी

कुशल पंजाबी

फिल्म/टीवी शो: काल, लक्ष्य, फियर फैक्टर

--------

सिल्क स्मिता

सिल्क स्मिता

फिल्म: सदमा

-------

सुशांत सिंह राजपूत

सुशांत सिंह राजपूत

फिल्म: छिछोरे, एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी

---------

आसिफ बसरा

आसिफ बसरा

फिल्म/टीवी शो: जब वे मेट, द फॅमिली मैन, सूर्यवंशी

-------

वैशाली ठक्कर

टीवी शो: ये रिश्ता क्या कहलाता है

--------

जिया खान

जिया खान

फिल्म: गजनी, हाउसफुल

--------

कुणाल

कुणाल

फिल्म: दिल ही दिल में

-----

नफीसा जोसफ

नफीसा जोसफ

भूतपूर्व मिस इंडिया

-------

प्रेक्षा मेहता

प्रेक्षा मेहता

टीवी शोः क्राइम पैट्रोल

----------

कुलजीत रंधावा

कुलजीत रंधावा

टीवी शो: हिप हिप हुर्रे, कोहिनूर

Advertisement
Advertisement
Advertisement