Advertisement

चिली हनी पोटेटो

चाइनीज रैसिपी में चिली हनी पोटेटो आजकल बहुत लोकप्रिय हो रहे हैं। बच्चों के साथ-साथ बड़ों को भी बहुत ही पसंद आते हैं।
चिली हनी पोटेटो

सामग्री :

* आलू- 250 ग्राम (3 आलू)

* हरा धनियां - 2-3 टेबल स्पून बारीक कटा हुआ

* हरी पत्ते वाली प्याज- 2 स्लाईस में कटी हुई

* प्याज- 2 बारीक कटी हुई

* हरी मिर्च - 1-2 बारीक कटी हुई

* अदरक - 1 चम्मच बारीक कटी

* लहसुन- बारीक कटा हुआ 1 छोटा चम्मच

* कॉर्न फ्लोर - 4 टेबल स्पून

* टमाटर सास - 2 टेबल स्पून

* सोया सॉस - 1 टेबल स्पून

* चिली सॉस - 1/2 - 1 छोटी चम्मच

* विनेगर - 1 छोटी चम्मच

* नमक - आधा छोटी चम्मच (स्वादानुसार)

* शहद - 2  छोटी चम्मच

* तलने के लिए तेल- 500 ग्राम

विधी :

*आलू को छीलकर अच्छी तरह धोइए और लम्बे पतले टुकड़ों में काट ले। कटे आलू के टुकड़ों को कार्न फ्लोर में अच्छी तरह मिलाइए, कार्न फ्लोर की कोटिंग आलू के टुकड़ों पर अच्छी तरह से आनी चाहिए।

*कार्न फ्लोर कोटेड आलू को तलने के लिए कढ़ाई में तेल डालकर गरम करें।  तेल गरम होने पर कार्न फ्लोर कोटेड आलू डाले और गोल्डन ब्राउन होने तक तले अब किसी स्टील की छलनी में निकाल ले, सारे आलू के टुकड़े तल कर तैयार कर ले और छलनी में रख ले, ताकि अतिरिक्त तेल स्टेनर से नीचे बर्तन में चला जाए।

*दूसरा पैन गरम कीरिए, 2 टेबल स्पून तेल डालिए, तेल गरम होने पर बारीक कटा हुआ लहसून और अदरक डाले।अब हरी मिर्च डालकर थोड़ा सा भूने। अब इसमें बारीक कटी हुई प्याज डाले और एकदम धीमी गैस पर, चिल्ली सास, टमाटर सास, सोया सास डालिए, मिक्स कीजिए। मिक्स हो जाने पर स्वाद अनूसार नमक डालकर 1-2 मिनिट तक पका ले, तले हुए आलू डाले, सिरका या विनेगर  डालकर, अच्छी तरह मिक्स करते हुए पकाए, आधा हरा धनिया डालकर मिला दीजिये। अब आखिर में शहद डाले और अच्छी तरह मिला ले।

*चिली हनी पोटेटो तैयार हैं, चिली हनी पोटेटो को प्लेट में निकालिए और हरा धनियां, हरी प्याज बारीक काटी डालकर गार्निश कीजिए, गरमा गरम चिल्ली हनी पोटेटो तैयार है, बहुत ही स्वादिष्ट चिल्ली पोटेटो को परोसिए और खाइये।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad