Advertisement

दिल्ली में मोमोज महोत्सव

शहर में मोमोज महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है जिससे मोमोज प्रेमियों के पास खुश होने का मौका है। आयोजकों ने मोमोज को लेकर शहर में इस तरह का पहला महोत्सव होने का दावा किया है।
दिल्ली में मोमोज महोत्सव

इस महोत्सव में कई तरह के मोमोज मिलेंगे। जैसे तले हुए, तंदूरी, भाप से पके, मक्खन में तैयार मसालेदार और वोदका, चॉकलेट सहित अन्य चीजों से भरे मोमोज का स्वाद यहां लिया जा सकता है।

गो बुजिंगा इस महोत्सव का आयोजन कर रही है जिसका लक्ष्य अपने समुदाय के जरिये कई तरह के समारोहों का आयोजन करना है जो शहर के एक स्थानीय बाजार अमर मार्केट में उपलब्ध मोमोज के विभिन्न उत्पादों से प्रेरणा ले रही है।

ये दिल मांगे मोमोज नामक दिन भर चलने वाले इस कार्यक्रम का आयोजन चाणक्यपुरी में चार अक्टूबर को दोपहर नौ बजे से  रात तक किया जाएगा।

इससे पहले अमर कॉलोनी में मोमोज ट्रायल, मोमोज वॉक का आयोजन किया गया था। सोशल मीडिया पर इसे शानदार प्रतिक्रिया मिली थी। आयोजकों ने बताया कि इसके बाद उन्होंने पूरे शहर में मोमोज महोत्सव आयोजित करने की योजना बनाई।

गो बुजिंगा के सह संस्थापक हुनार कटोच ने बताया कि नई चीज प्रयोग करने को लेकर हम लोग भावुक हैं और समारोहों के संचालन के जरिये हमारा गो बुजिंगा समुदाय शहर में हमेशा बेहतरीन काम करने की तलाश करता रहता है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad