Advertisement

लाइव टीवी शो के दौरान मारपीट, राधे मां पर हो रही थी बहस

निजी टीवी चैनल आईबीएन-7 पर लाइव बहस के दौरान तकरार मारपीट तक पहुंच गई। रविवार को प्रोग्राम ‘आज का मुद्दा’ में राधे मां और उन पर लगने वाले आरोपों को लेकर चर्चा चल रही थी। इसी दौरान ओमजी महाराज नाम के एक तथाकथित धर्मगुरू ने स्‍टू‍डियों में बैठीं दीपा शर्मा नाम की महिला पर व्‍यक्तिगत टिप्पणियां करनी शुरू कर दीं। इससे गुस्‍साई दीपा शर्मा ने ओमजी महाराज को थप्‍पड़ रसीद कर दिया। फिर क्‍या था महिला और महाराज के बीच शो के दौरान ही हाथापाई शुरू हो गई। प्रोग्राम के वीडियो में महाराज भी महिला को थप्‍पड़ मारते हुए दिखाई दे रहे हैं।
लाइव टीवी शो के दौरान मारपीट, राधे मां पर हो रही थी बहस

किसी भारतीय टीवी चैनल पर लाइव शो में मारपीट का यह संभवत: पहला मामला है। इस घटना को लेकर चैनल की भूमिका पर भी सवाल उठ रहे हैं। आए दिन समाचार चैनल तथाकथित धर्मगुरूओं के बीच बहस कराते हैं। तरह-तरह के लोगों को धर्मगुरू के तौर पर पेश किया जाता है। लेकिन अब तो बहस की हदें पार करते हुए शो में मारपीट तक होने लगी है। इस मुद्दे पर सोशल मीडिया पर भी तीखी प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। सनसनी फैलाने के चक्‍कर में चैनल अक्‍सर बहसों को ज्‍यादा से ज्‍यादा गरमाने की कोशिश करते है। इसी रवैये के चलते इस तरह की घटनाएं सामने आ रही हैं। 

इस प्रकरण के बारे में आईबीएन-7 ने अपनी वेबसाइट पर कहा है कि एक जिम्मेदार चैनल होने की वजह से समाज में घटने वाली हर घटना और विमर्श के हर पहलू पर देश और समाज का ध्यान खींचता है। उस पर सार्थक बहस करने की कोशिश करता है। आईबीएन-7 का कहना है कि वह अपनी बहस में जिम्मेदार लोगों को बुलाता है और उनसे सभ्य और मर्यादित आचरण की उम्मीद करता है। ओमजी महाराज और साध्वी दीपा शर्मा के बीच अचानक हुई इस हाथापाई की उम्मीद किसी ने नहीं की थी। आईबीएन-7 इस घटना की पुरजोर शब्दों में निंदा करता है और मेहमानों के इस तरह के व्यवहार की भर्त्सना करता है। टीवी स्‍टूडियो से शुरू हुआ यह मामला अब थाने तक पहुंच चुका है। दीपा शर्मा और आेमजी महाराज ने एक-दूसरे के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। 

पाकिस्तानी पत्रकार मेहर तरार ने भी ट्वीट कर इस घटना की निंदा की है। ब्रॉडकास्ट एडिटर्स एसोसिएशन के महासचिव और वरिष्ठ पत्रकार एन के सिंह ने भी इस घटना को शर्मनाक करार दिया। इस घटना का वीडियो यहां देखा जा सकता है। https://www.youtube.com/watch?v=BYHZcdC_LM8 

 

 



 

 

 

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad