दिल्ली स्थित कैंपिंग रिटीट्स ऑफ इंडिया प्राइवेट लिमिटेड शुरू में दोनों सेवाओं का पणजी से संचालन करेगी और बाद में इसका राज्य के अन्य प्रमुख पर्यटन स्थलों से संचालन होगा। इस दौरान, एंफीबियस वाहन का भी उद्घाटन किया गया जो सड़कों पर दौड़ सकता है और पानी में भी तैर सकता है।
इसके बाद पारूलेकर ने संवाददाताओं को बताया, यह नई पहल पर्यटकों को गोवा के अंदर जलक्षेत्र में रोमांचक एहसास कराने वाली है। गौरतलब है कि गोवा ऐसा पर्यटन स्थल है जहां समुद्र का मजा लेने, फेनी के शौकीन और गोवा की हसीन रात का मजा लेने के लिए हर साल भारी संख्या में पर्यटक जाते हैं। ऐसी सुविधाओं के चलते जहां एक ओर पर्यटकों को आसानी होगी वहीं राज्य सरकार की आमदनी भी बढ़ेगी।