मध्य मोंटाना में शनिवार को सिएटल और शिकागो के बीच चलने वाली एमट्रैक ट्रेन के पटरी से उतरने से कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए।
हावरे और शेल्बी के बीच पटरी से उतरी ट्रेन मोंटाना में रुकती है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, उस वक्त ट्रेन में 147 यात्री सवार थे।
हादसे के बाद ट्रेन में फंसे लोगों को बचा लिया गया है। हालांकि, घायलों की संख्या का अभी तक सही आंकड़ा नहीं पता चला है। घटना स्थल पर अभी भी रेस्क्यू का काम चल रहा है।
यात्रियों की रिपोर्ट और तस्वीरों में पटरियों से टकराई हुई कारें दिखाई दे रही हैं। घटना कनाड़ा से बॉर्डर से करीब 48 किलोमीटर दूर हेलेना में हुई है।