Advertisement

ट्विटर खरीद में एक नया मोड़, एलन मस्क पुरानी कीमत पर ट्विटर के शेयर खरीदने को तैयार

बहुत जल्द ही ट्विटर और टेस्ला के सीईओ एलन मस्क के बीच चल रहा विवाद खत्म हो सकता है। मस्क द्वारा ट्विटर...
ट्विटर खरीद में एक नया मोड़, एलन मस्क पुरानी कीमत पर ट्विटर के शेयर खरीदने को तैयार

बहुत जल्द ही ट्विटर और टेस्ला के सीईओ एलन मस्क के बीच चल रहा विवाद खत्म हो सकता है। मस्क द्वारा ट्विटर को खरीदने के अपने 44 बिलियन डॉलर के प्रस्ताव पीछे हटने के बाद वापस इसे वापस खरीदने की तैयारी शुरू कर दी है। इसके लिए अमेरिका की डेलवेयर कोर्ट ने 28 अक्टूबर तक डील पूरी करने का समय दिया है।

आपको बता दें कि एलन मस्क ने इसी साल अप्रैल में ट्विटर को 54.20 डॉलर प्रति शेयर खरीदा था। बाद में एलन मस्क ट्विटर पर यह आरोप लगाते हुए पीछे हट गए की ट्विटर ने यूजरों के बारे में उनको सही जानकारी नहीं दी गई, जो की ट्विटर की कीमत लगाने का प्रमुख आधार था।

टेस्ला के सीईओ ने ट्विटर पर यह भी आरोप लगाया था कि उनको फेक अकाउंट में भी गलत जानकारी दी गई थी। उनको बताया गया था की इस प्लेटफार्म पर केवल 5 प्रतिशत फेक यूजर्स हैं जबकि हकीकत इससे कहीं अधिक थी।

जिसके बाद ट्विटर के अधिकारियों ने मस्क के खिलाफ केस कर दिया। तब से यह मामला कोर्ट में चल रहा है। ऐसे अनुमान लगाए जा रहे हैं कि मस्क यह केस कोर्ट में हार सकते हैं। जिससे बचने के लिए उन्होंने फिर से डील पूरी करने को लेकर बातचीत शुरू कर दी है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad