नाइजर की सेना के प्रवक्ता कर्नल माइकल लेडरू ने बुधवार को कहा कि नइजीरिया की सीमा से कुछ किलोमीटर दूर दमस्क को सप्ताहांत में मुक्त करा लिया गया है। लेडरू ने बताया है कि शहर को वापस हासिल करने के लिए भीषण लड़ाई हुई, जिसमें 228 उग्रवादी मारे गए और नाइजर का एक सैनिक भी मारा गया है।
उत्तर पूर्वी शहर में मौजूद एक फोटोग्राफर ने कहा है कि बुधवार को शहर सुनसान पड़ा था। सिर्फ नाइजर और चाड के करीब 2,000 सैनिक और कुछ नागरिक ही वहां दिखाई दे रहे थे। जब सेना का काफिला गुजर रहा था तो एक बुजुर्ग सहित चार लोग सड़क पर आए और सेना का अभिवादन किया।