Advertisement

ट्यूनिशिया हमलाः अबतक 22 मरे

ट्यूनिशिया की राजधानी में स्थित एक प्रमुख संग्रहालय पर बुधवार को हुए बड़े हमले में 22 लोगों की मौत हो गई जिनमें 20 विदेशी पर्यटक शामिल हैं। गृह मंत्रालय के प्रवक्ता मोहम्मद अली आरूई ने बताया, 20 विदेशियों सहित 22 लोग मारे गए हैं।
ट्यूनिशिया हमलाः अबतक 22 मरे

ट्यूनिशिया के प्रधानमंत्री हबीब एसिद ने कहा कि हमले के शिकार विदेशियों में पोलैंड, इटली, जर्मनी और स्पेन के पर्यटक शामिल हैं। एसिद ने कहा कि पुलिस की जवाबी गोलीबारी में दो हमलावर मारे गए और सुरक्षा बल बाकी बचे दो या तीन हमलावरों की तलाश में जुटी हैं, जिनके इस हमले में शामिल होने का संदेह है। ट्यूनिशिया के किसी पर्यटन स्थल पर हाल के वर्षों का यह सबसे भीषण हमला है। देश ने हाल के सालों में तानाशाही से लोकतंत्र का रास्ता पकड़ा है और इस दौरान उसे इस्लामी उग्रवादियों की हिंसा का शिकार होना पड़ रहा है। गृह मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने कहा कि 20 विदेशी मारे गए हैं। इनके अलावा मरने वालों में ट्यूनिशिया का एक सुरक्षा अधिकारी और एक महिला सफाईकर्मी शामिल हैं।

अमेरिकी विदेश मंत्री जॉन केरी ने कहा, अमेरिका ट्यूनिस में हुए इस जघन्य आतंकी हमले की कड़े शब्दों में निंदा करता है। संयुक्त राष्ट्र महासिच बान की मून ने इस हमले की निंदा करते हुए पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट की है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad