यह आंकड़े अमेरिकी आव्रजन एवं सीमाशुल्क प्रवर्तन विभाग ने सूचना की स्वतंत्रता कानून के तहत जारी किए। इसे नॉर्थ अमेरिकन पंजाबी असोसिएशन (एनएपीए) ने मांगा था। सूचना की स्वतंत्रता कानून भारत के सूचना के अधिकार (आरटीआई) के समान है।
असोसिएशन के कार्यकारी निदेशक सतनाम सिंह चहल ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2013 में 4,057 भारतीय नागरिकों को हिरासत में लिया गया था, जिनमें से 2,539 लोगों को पेरोल या मुचलके पर रिहा कर दिया गया था।
आईसीई द्वारा जारी इन आंकड़ों के अनुसार, वर्ष 2014 में अमेरिकी सीमा पर अवैध रूप से प्रवेश करने वालों की संख्या में गिरावट आई और यह संख्या 2,306 रह गई। वर्ष 2014 में लगभग 2,300 भारतीयों को मुचलके या पेरोल पर रिहा कर दिया गया।