Advertisement

अब 12 से 15 साल के बच्चों का कोरोना टीकाकरण, इस देश में मिली मंजूरी

अमेरिका के खाद्य एवं औषधि प्राशासन (एफडीए) ने 12 से 15 साल के किशोरों को फाइजर-बायोएनटेक की कोरोना वैक्सीन...
अब 12 से 15 साल के बच्चों का कोरोना टीकाकरण, इस देश में मिली मंजूरी

अमेरिका के खाद्य एवं औषधि प्राशासन (एफडीए) ने 12 से 15 साल के किशोरों को फाइजर-बायोएनटेक की कोरोना वैक्सीन का आपातकालीन टीका लगाने की मंजूरी प्रदान कर दी है।

एफडीए ने सोमवार को बयान जारी कर कहा, "आज, अमेरिकी खाद्य एवं औषधि प्रशासन ने कोरोनो वायरस (कोविड-19) की रोकथाम के लिए फाइजर-बायोएनटेक वैक्सीन के आपातकालीन उपयोग प्राधिकरण का विस्तार किया। अब इसमें 12 से 15 साल के किशोरों को शामिल किया गया है। "

उल्लेखनीय है कि अमेरिका कोरोना वायरस से प्रभावित होने के मामले में दुनियाभर में शीर्ष पर है।

भारत में अभी 18 साल से अधिक उम्र के लोगों का टीकाकरण किया जा रहा है। इससे पहले केंद्र ने 45 साल से अधिक उम्र वाले लोगों को कोरोना टीका की मंजूरी दी थी। वहीं, देश में कोरोना के मामलों में लगातार उतार-चढ़ाव दर्ज किए जा रहे हैं। संक्रमण से मौत की संख्या में भी इजाफा हो रहा है। एक दिन में 3,800 से अधिक लोगों की मौत हुई है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad