अोबामा ने एक बयान में कहा, हमने एक संगठन के उस नेता को खत्म कर दिया है जो अमेरिका तथा गठबंधन बलों के खिलाफ हमलों की, अफगान लोगों के खिलाफ युद्ध की लगातार साजिश रचता रहा है और खुद को अलकायदा जैसे चरमपंथी गुटों के साथ रखता है। उसकी मौत से अफगानिस्तान में शांति स्थापित करने में मदद मिलेगी। ओसामा बिन लादेन की तरह ही मंसूर पाकिस्तान के छावनी शहर क्वेटा में छिपा हुआ था, जिसे अमेरिकी ड्रोन ने ढेर कर दिया। खुद अफगान-तालिबान ने इसकी पुष्टि की है। पेंटागन ने एक बयान में कहा, मंसूर और उसका एक अन्य साथी हमारे ड्रोन हमले में उस समय मारे गए, जब वह पाकिस्तान के क्वेटा में वाहन में कहीं जा रहे थे। पेंटागन के मुताबिक, अमेरिकी एजेंसियां कुछ समय से मंसूर पर नजर रख रही थीं। अफगान सरकार ने मंसूर के क्वेटा में मारे जाने की पुष्टि की है।
ओबामा ने की पुष्टि, अमेरिकी हमले में मुल्ला मंसूर मारा गया
अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने तालिबान प्रमुख मुल्ला अख्तर मंसूर के मारे जाने की पुष्टि कर दी है। ओबामा ने कहा कि अमेरिकी हमले में यह खतरनाक आतंकी मारा गया है। मंसूर की मौत को ओबामा ने अफगानिस्तान में शांति बहाली के प्रयासों की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया है।
अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप
गूगल प्ले स्टोर या
एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement