नव-निर्वाचित उपराष्ट्रपति जे.डी. वेंस अब अमेरिकी सीनेट में ओहायो का प्रतिनिधित्व नहीं करेंगे और उन्होंने पद से इस्तीफा दे दिया जो शुक्रवार से यानि आज से प्रभावी हो गया है।
वेंस ने ओहायो के गवर्नर माइक डेविन को इस संबंध में पत्र लिखा। डेविन ही उनकी जगह नए सदस्य को नियुक्त करेंगे।
वेंस ने पत्र में लिखा, ‘‘मैं अमेरिकी सीनेट में ओहायो का प्रतिनिधित्व करने का विशेषाधिकार देने के लिए आपका आभार व्यक्त करता हूं। इस पद पर चुने जाते समय मैंने वादा किया था कि मैं इस बात को नहीं भूलूंगा कि मैं कहा से हूं और मैंने हर दिन उन वादे को पूरा करने का प्रयास किया।’’
उन्होंने कहा, ‘‘जैसा कि मैं अमेरिका के उपराष्ट्रपति के रूप में अपने कर्तव्यों को निभाने जा रहा हूं तो मैं यह कहना चाहता हूं कि पिछले दो वर्षों में सीनेट में ओहायो का प्रतिनिधित्व करना, मेरे लिए गर्व और सौभाग्य की बात रही।’’