Advertisement

अमी बेरा अमेरिकी कांग्रेस के लिए लगातार तीसरी बार चुने गए

मौजूदा कांग्रेस में एकमात्र भारतीय-अमेरिकी अमी बेरा रिपब्लिकन पार्टी के अपने प्रतिद्वंद्वी को शिकस्त देकर लगातार तीसरी बार अमेरिका की प्रतिनिधि सभा में चुने गए। 51 वर्षीय बेरा के अलावा तीन अन्य भारतीय अमेरिकी इस बार प्रतिनिधि सभा में चुने गए हैं। इलिनोइस से राजा कृष्णमूर्ति, वाशिंगटन स्टेट से प्रमिला जयपाल और कैलिफोर्निया से रो खन्ना पहली बार प्रतिनिधि सभा में चुने गए हैं।
अमी बेरा अमेरिकी कांग्रेस के लिए लगातार तीसरी बार चुने गए

उन्होंने रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार एवं सैक्रामेंटो काउंटी के शेरिफ स्काट जोन्स को शिकस्त दी। यह पहली बार होगा जब प्रतिनिधि सभा में चार भारतीय-अमेरिकी सदस्य होंगे। सैक्रामेंटो काउंटी रजिस्टार आफ वोट्स की ओर से मतगणना की ताजा जानकारी की घोषणा के बाद से बेरा के पुन: निर्वाचन का अनुमान लगाया जा रहा था।

इसके अनुसार, रिपब्लिकन प्रतिद्वंद्वी स्काट जोन्स पर बेरा की बढ़त दो प्रतिशत से भी अधिक हो गई है। कांग्रेशनल सेवेंथ डिस्टिक्ट आफ कैलिफोर्निया में वह 1,23,056 के मुकाबले 1,29,064 मतों से आगे हैं।

अब तक कांग्रेस में सबसे अधिक कार्यकालों तक सेवा देने का रिकार्ड दलीप सिंह सौंध के नाम था जिन्होंने 1957 से 1963 के बीच तीन कार्यकालों तक सेवाएं दी। इस जीत के साथ बेरा ने भी इस रिकार्ड की बराबरी कर ली।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad