तनिष्क के इस कारनामे ने बिहार के विलक्षण छात्र तथागत अवतार तुलसी की याद ताजा कर दी है जिन्होंने महज नौ साल की उम्र में हाई स्कूल और 12 साल की उम्र में एम. एससी. कर लिया था।
कैलिफोर्निया के सेक्रामेंटो निवासी तनिष्क अब्राहम ने 1800 छात्रों के साथ ही अमेरिकन रिवर कॉलेज इन सेक्रामेंटो (एआरसी) से स्नातक की डिग्री पाई है। इस वर्ष इस कॉलेज से डिग्री पाने वाले वह सबसे कम उम्र छात्र हैं। कॉलेज के प्रवक्ता ने बताया कि अनुमान है कि वह अब तक का सबसे कम उम्र छात्र है।
अब्राहम पिछले वर्ष अमेरिकी में ग्रैजुएट हाई स्कूल बनने वाला सबसे कम उम्र छात्र था। उसकी इस उपलब्धि पर अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने उसे शुभकामना संदेश भेजा था। महज छह साल की उम्र में हाई स्कूल और सात साल की उम्र में कॉलेज पास करने का रिकॉर्ड भी तनिष्क के नाम ही है। प्रतिष्ठित हाई आईक्यू सोसायटी मेन्सा में सिर्फ चार साल की उम्र में उसने 99.9 परर्सेंटाइल का आईक्यू रिकॉर्ड बनाया। उसकी मां ताजी अब्राहम बताती हैं कि वह हमेशा अपनी क्लास में आगे रहा है। तनिष्क की ख्वाहिश पहले भारतीय अमेरिकी राष्ट्रपति बनने और नोबेल पुरस्कार पाने की है।
तनिष्क के पिता सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं जबकि उनकी मां डॉक्टर हैं। तनिष्क ने यह भी बताया कि वह पहले डॉक्टर और फिर मेडिकल शोधकर्ता बनने के बाद राष्ट्रपति बनना चाहते हैं। मैं हमेशा सीखते रहना चाहता हूं और यही मेरा जुनून है।