पूर्व विदेश मंत्री और क्लिंटन का पत्नी हिलेरी क्लिंटन इस साल होने वाले अमेरिकी राष्ट्रपति के चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी की संभावित उम्मीदवार हैं। ऐसे में उनके पति का उनसे जु़ड़े मामले की जांच करने वाली अधिकारी से मिलना कई सवाल खड़े कर गया। हालांकि इस मुलाकात के बारे में लॉरेटा ने कहा कि कल फीनिक्स में एक हवाईअड्डे पर क्लिंटन से अचानक मुलाकात हो गई। लॉरेटा ने कहा कि पूर्व राष्ट्रपति के साथ उनकी बातचीत में हिलेरी के ईमेल मामले को लेकर कोई बातचीत नहीं हुई। उन्होंने कहा, हमने अपने पोते-पोतियों और नाती-नातिनों के बारे में बात की। यह बातचीत मुख्य रूप से सामाजिक और अपनी यात्राओं के बारे में केंद्रित थी। उन्होंने फीनिक्स में गोल्फ खेलने का भी जिक्र किया।
व्हाइट हाउस ने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा इस मामले की स्वतंत्रा जांच के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसके प्रवक्ता जोश एर्नेस्ट ने कहा, मुझे लगता है कि राष्ट्रपति और अटॉर्नी जनरल दोनों इस बात को बखूबी समझते हैं कि ऐसी जांच कराना न्याय विभाग के लिए कितना महत्वपूर्ण है जो राजनीतिक दखल से मुक्त हो। इस विवाद के बढ़ने के बाद रिपब्लिकन पार्टी के कई सांसदों ने मांग की है कि लॉरेटा को हिलेरी क्लिंटन के ईमेल मामले की जांच से खुद को अलग कर लेना चाहिए।