Advertisement

अमेरिकी राष्ट्रपति के उम्मीदवार की दौड़ में बॉबी जिंदल

वर्ष 2016 में होने वाले अमेरिकी राष्ट्रपति के चुनाव के लिए आज रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार की घोषणा के साथ ही लुसियाना के गवर्नर बॉबी जिंदल को लेकर हो रही कई महीनों की कयासबाजी पर विराम लग सकता है। अगर जिंदल उम्मीदवार बनाए जाते हैं तो वह वाइट हाउस की दौड़ में शामिल होने वाले पहले भारतीय अमेरिकी होंगे।
अमेरिकी राष्ट्रपति के उम्मीदवार की दौड़ में बॉबी जिंदल

रिपब्लिकन के 12 उम्मीदवारों में  44 वर्षीय जिंदल के अलावा जेब बुश और रिक पेरी भी शामिल हैं। हालांकि उनकी संभावित ऐतिहासिक घोषणा से भारतीय अमेरिकियों में कोई उत्साह नहीं है क्योंकि जिंदल का परिवार अब एक लाख डॉलर से अधिक की सालाना आय वाला हो गया है और जिंदल ने खुद को भारतीय-अमेरिकी होने की भावना से अलग रखा है।

दो बार लुसियाना के गवर्नर रहे और कभी रिपब्लिकन पार्टी के उभरते सितारे के रूप में मशहूर जिंदल 2009 के बाद धीरे-धीरे अपनी चमक खोते गए हैं। पिछले दो वर्षों में हालांकि उन्होंने कई जनसभाओं में हिस्सा लिया है और कुछ आकर्षक भाषण भी दिए हैं। लुसियाना में लगभग सात वर्षों तक शासन करते हुए जिंदल बहुत लोकप्रिय हो चुके हैं। न्यू ऑरलियंस में उनकी उम्मीदवारी की घोषणा के कार्यक्रम में लगभग सभी टिकट बिक चुके हैं। पिछले एक वर्ष के दौरान जिंदल ने देशभर का दौरा किया, प्रभावशाली भाषण दिए और लोगों से मेलजोल बढ़ाते हुए उनकी समस्याएं सुनी है। दरअसल वह विदेश नीति सहित लगभग सभी बड़े मुद्दों पर अपनी अलग नीतियों पर चलते हैं। ओबामा के प्रबल आलोचक जिंदल ने इसी वर्ष कहा था कि वह भारत से संबंधों को सुधारना चाहते हैं।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad