Advertisement

रिपब्लिक बहस में बाॅबी जिंदल की दावेदारी कमजोर

बॉबी जिंदल के लिए चुनौती साबित हो रहा है राष्‍ट्रीय लोकप्रियता बढ़ाना।
रिपब्लिक बहस में बाॅबी जिंदल की दावेदारी कमजोर

वाशिंगटन। भारतीय मूल के अमेरिकी बाॅबी जिंदल की राष्ट्रपति पद के उम्मीदवारी का झटका लग सकता है। छह अगस्त को होने वाली पहली रिपब्लिकन बहस में शायद जिंदल स्थान न बना पाएं क्योंकि राष्ट्रीय चुनावों से जुड़ी रेटिंग ने अभी तक उन्हें शीर्ष 10 लोकप्रिय उम्मीदवारों की सूची से बाहर रखा है।

राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी के शीर्ष रिपब्लिकन दावेदारों ने छह अगस्त को फाॅक्स न्यूज़ द्वारा आयोजित करवाई जाने वाली पहली बहस की तैयारियां शुरू कर दी हैं। फाॅक्स न्यूज़ ने पहले ही घोषणा कर दी थी कि हालिया चुनावों के शीर्ष 10 उम्मीदवारों को ही इस बहस के लिए आमंत्रित किया जाएगा।

अभी तक इस दौड़ में सबसे आगे अरबपति डोनाल्ड टंप चल रहे हैं, जिनके बाद फ्लोरिडा के पूर्व गवर्नर जेब बुश का स्थान है। अब तक के किसी भी चुनाव पूर्व सर्वेक्षण में जिंदल शीर्ष 10 की सूची में नहीं आए हैं। उनकी राष्ट्रीय लोकप्रियता दो से तीन प्रतिशत के बीच ही बनी हुई है।

पाॅलिटिको की कल की खबर के अनुसार बाॅबी जिंदल और रिक सेंटोरम एेसे दो बड़े उम्मीदवार हैं, जो कि पहली रिपब्लिकन बहस से बाहर हैं। राष्ट्रीय चुनावों में अपने प्रदर्शन में पर्याप्त सुधार लाकर या शीर्ष 10 में निम्न स्थानों पर मौजूद उम्मीदवारों की लोकप्रियता घट जाने पर जिंदल को मौका मिल सकता है।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad