अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव को लेकर अंतिम बहस हुई। प्रेसिडेंशल डिबेट में रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप और डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार जो बाइडेन आमने सामने थे। डिबेट के दौरान ट्रंप ने दावा किया कि कोरोना की वैक्सीन का काम अंतिम चरण में है। अगले कुछ ही हफ्तों में वैक्सीन आ जाएगी।
बता दें कि दोनों पार्टी के उम्मीदवारों की यह आखिरी बहस है। पिछले हफ्ते होने वाली बहस को ट्रंप के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद रद्द कर दिया गया था। ट्रंप अपने चुनाव प्रचार में लगातार कोरोना वैक्सीन बना लिए जाने का दावा कर रहे हैं।
दूसरी ओर, जो बाइडेन कोरोनावायरस संक्रमण के मामले पर ट्रंप को घेरने का कोई भी मौका छोड़ नहीं रहे हैं। बाइडेन ने पहले भी कहा था कि कोरोना के खिलाफ लड़ाई में ट्रंप पूरी तरह फेल रहे हैं। उन्होंने कहा कि ट्रंप की लापरवाही का नतीजा पूरे अमेरिका ने भुगता और इतनी जानें चली गई। उन्होंने कहा कि डोनाल्ड ट्रंप के पास कोविड-19 से लड़ने का कोई प्लान नहीं है। इस आधार पर इस चुनाव के लिए पहले ही वह अयोग्य हो गए हैं।
जॉन्स हॉपकिंस कोरोनवायरस वायरस ट्रैकर के अनुसार, कोरोनोवायरस अब तक 41 मिलियन से अधिक लोगों को संक्रमित कर चुका है और वैश्विक स्तर पर 1.1 मिलियन से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। अमेरिका 8 मिलियन से अधिक मामलों और 223,000 मौतों के साथ सबसे अधिक प्रभावित देश है।