Advertisement

देश की छवि खराब करती हैं दादरी जैसी घटनाएं: जेटली

उत्तर प्रदेश में गोमांस खाने की अफवाह से एक व्यक्ति की पीट पीट कर हत्या किए जाने की निंदा करते हुए वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा है कि इस प्रकार की घटनाएं देश की छवि खराब करती हैं।
देश की छवि खराब करती हैं दादरी जैसी घटनाएं: जेटली

जेटली ने कोलंबिया यूनिवर्सिटी में सोमवार एक व्याख्यान के बाद कहा कि भारत एक परिपक्व समाज है। हमें इस प्रकार की घटनाओं से ऊपर उठने की आवश्यकता है क्योंकि जहां तक देश की बात है तो निःसंदेह ऐसी घटनाएं देश की छवि के लिए अच्छी नहीं हैं। एक तरफ तो सरकार निवेशकों को आकर्षित करने की भरपूर कोशिश कर रही है, दूसरी तरफ दादरी जैसी घटनाओं से देश की छवि दागदार हो रही है। जेटली ने इसी मसले पर किए गए सवालों के जवाब में यह बात कही।

भाजपा के वरिष्ठ नेता ने कहा, मैंने यह भी कहा है कि वे इस संदर्भ में नीति बदल सकते हैं इसलिए यह हर भारतीय की जिम्मेदारी है कि वह इस प्रकार की दुर्भाग्यपूर्ण एवं निंदनीय घटनाओं को अंजाम देने या इस प्रकार की टिप्पणी करने से बचे। दिल्ली से सटे दादरी में पिछले दिनों लोगों की भीड़ ने गोमांस खाने की अफवाह पर 50 वर्षीय एक व्यक्ति की पीट पीट कर हत्या कर दी थी और उसके बेटे को गंभीर रूप से घायल कर दिया था। मृतक का बड़ा बेटा भारतीय वायुसेना में कार्यरत है।

 

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad