अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का प्रशासन तीन नवंबर को होने वाले राष्ट्रपति चुनाव से पहले रूस के साथ एकमात्र परमाणु समझौते को लेकर किसी निर्णय पर पहुंचने के लिए काम कर रहा है। एक्सियस न्यूज पोर्टल की सोमवार की रिपोर्ट में ट्रंप के प्रशासन के एक अधिकारी के हवाले से यह जानकारी दी।
पिछले सप्ताह मीडिया की रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया गया कि अमेरिका और रूस अपने परमाणु हथियारों पर अंकुश लगाने के लिए एक सहमति पर पहुंच गये हैं और इससे उनके बीच के एकमात्र परमाणु समझौते ‘न्यू स्टार्ट’ के विस्तार होने की संभावना है।
एक्सियस ने ट्रंप के प्रशासन के एक सूत्र के हवाले से जानकारी दी कि दोनों देशों के बीच के परमाणु समझौते को लेकर अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद और विदेश विभाग में अधिकारियों का एक समूह बातचीत कर रहा है। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और पूर्व अमेरिकी उप राष्ट्रपति जो बिडेन ने ‘न्यू स्टार्ट’ के विस्तार का समर्थन किया है। ट्रंप एक नया समझौता चाहते हैं जिसमें केवल रूस नहीं बल्कि चीन भी शामिल हो।