अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के संबंध में जल्द ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से बात करेंगे। अमेरिकी राष्ट्रपति कार्यालय ‘व्हाइट हाउस’ ने यह जानकारी दी।
‘व्हाइट हाउस’ की प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट ने मंगलवार को कहा, ‘‘राष्ट्रपति को राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार ने जानकारी दी है और जैसे-जैसे और तथ्य सामने आ रहे हैं, उन्हें अवगत करा रहे हैं। हमें पता चला है कि दक्षिण कश्मीर के एक लोकप्रिय पर्यटन स्थल पर हुए एक क्रूर आतंकवादी हमले में कई लोग मारे गए हैं और कई अन्य घायल हुए हैं।’’
उन्होंने कहा कि ट्रंप ‘‘अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करने के लिए जल्द ही प्रधानमंत्री मोदी से बात करेंगे।’’