Advertisement

अमेरिका में बुजुर्ग सिख पर बर्बर हमला, लादेन कहकर बुलाया

अमेरिका में एक बुजुर्ग सिख पर बर्बर हमले का मामला सामने आया है। यह घटना अमेरिका पर 11 सितंबर 2001 के आतंकी हमलों की बरसी से कुछ दिन पहले हुई है। हमले में घायल हुए अमेरिकी सिख को हमलावर ने आतंकवादी और बिन लादेन कहकर पुकारा था।
अमेरिका में बुजुर्ग सिख पर बर्बर हमला, लादेन कहकर बुलाया

शिकागो निवासी इंदरजीत सिंह मक्कड़ पर यह हमला आठ सितंबर को हुआ। हमलावर ने उन्हें नस्लीय गालियां दीं और उन्हें आतंकवादी तथा बिन लादेन बताते हुए कहा कि अपने देश वापस जाओ। समुदाय के संगठनसिख कोअलिशन के पास उपलब्ध सूचना के अनुसार, अमेरिकी नागरिक एवं दो बच्चों के पिता मक्कड़ किराने की दुकान पर जा रहे थे और एक चालक ने बार-बार उनका रास्ता रोका। वह सड़क के एक तरफ हो गए लेकिन चालक ने फिर भी अक्रामक तरीके से अपनी गाड़ी उनकी कार के सामने अड़ा दी।

हमलावर उनके वाहन के पास पहुंचा और मक्कड़ के चेहरे पर घूंसे मारे जिससे वह बेहोश हो गए और उनके चेहरे से खून निकलने लगा। हमले में उनके चेहरे की एक हड्डी टूट गई और गाल पर घाव हो गए। मक्कड़ को घायल हालत में अस्पताल ले जाया गया, जहां उनके छह टांके लगाए गए। 

मिली जानकारी के अनुसार, संदिग्ध को हिरासत में ले लिया गया।सिख कोअलिशन की कानूनी निदेशक हरसिमरन कौर ने कहा कि समुदाय का मानना है कि मक्कड़ को उसकी सिख धार्मिक पहचान, नस्ल या राष्ट्रीय मूल के आधार पर निशाना बनाया गया। घृणा अपराध के रूप में तत्काल मामले की स्थानीय और संघीय एजेंसियों की ओर से जांच होनी चाहिए। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad