Advertisement

जनवरी तक कोरोना की चार करोड़ वैक्सीन होगी तैयार: अमेरिका

अमेरिका ने कहा है कि खाद्य और औषधि प्रशासन प्राधिकरण से अनुमति मिलने के बाद देश में अगले वर्ष जनवरी की...
जनवरी तक कोरोना की चार करोड़ वैक्सीन होगी तैयार: अमेरिका

अमेरिका ने कहा है कि खाद्य और औषधि प्रशासन प्राधिकरण से अनुमति मिलने के बाद देश में अगले वर्ष जनवरी की शुरुआत तक बाजार में पहुंचने के लिए चार करोड़ से अधिक कोरोना वैक्सीन की खुराक तैयार होगी।

स्वास्थ्य मंत्री अलेक्स अजर ने बुधवार को मीडियाकर्मियों से कहा, “हमें उम्मीद है कि दिसंबर के अंत तक हमारे पास कोरोना वायरस की चार करोड़ से अधिक वैक्सीन बाजार में वितरण करने के लिए तैयार होगी और इसके लिए हम खाद्य और औषधि प्रशासन प्राधिकरण से अनुमति मिलने का इंतजार कर रहे है।”

उन्होंने कहा कि कोरोना वैक्सीन के आते ही यह टीका दो करोड़ अमेरिकी नागरिकों को लगाया जाएगा और जरूरतमंत लोगों को भी प्राथमिकता दी जायेगी।

ऐसा माना जा रहा है कि यह कोरोना वैक्सीन की खरीद फाइजर और सह-सहयोगी बीओ-एनटेक या मॉडेर्ना से की जाएगी। ट्रम्प प्रशासन के ऑपरेशन स्पीड के मुख्य सलाहकार डॉ मोन्सेप सलोई ने इस संबंध में कहा कि निकट भविष्य में आपातकालीन स्वीकृति के लिए कोरोना के दो अलग-अलग टीके तैयार किए जाएंगे।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad