अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि वह चाहते हैं कि दुनिया के हर हिस्से से प्रवासी आएं। ट्रंप का यह बयान उस दौरान आया जब व्हाइट हाउस योग्यता आधारित आव्रजन व्यवस्था पर जोर दे रहा है।
ट्रंप ने हाल ही में उनके बयान को लेकर पैदा हुए विवाद पर एक सवाल के जवाब में कहा, ‘मैं चाहता हूं कि प्रवासी हर जगह से आएं।’ ट्रंप ने कथित तौर पर कहा था कि वह चाहते हैं कि नॉर्वे से और अधिक लोग आएं।
इससे पहले व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव सारा सैंडर्स ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा था कि राष्ट्रपति आवेदक के देश, धर्म और जातीयता पर ध्यान दिए बिना योग्यता आधारित व्यवस्था पर जोर दे रहे हैं। सैंडर्स ने कहा कि वह चाहते हैं कि प्रवासी हर कहीं से आएं, लेकिन वह योग्यता आधारित व्यवस्था के जरिए ऐसा करना चाहते हैं।
उन्होंने एक सवाल के जवाब ने कहा, ‘योग्यता आधारित व्यवस्था नस्ल, धर्म या देश पर आधारित नहीं है। यह असल में योग्यता पर आधारित है।’ सैंडर्स ने कहा कि यह ‘अधिक निष्पक्ष व्यवस्था’ है और एक साल पहले डेमोक्रेट सदस्यों ने इसका समर्थन किया था।