Advertisement

गूगल के सीईओ बने भारतीय मूल के सुंदर पिचई

दुनिया की दिग्गज आईटी कंपनी गूगल की कमान भी एक भारतीय मूल के व्‍यक्ति के हाथ में आ गई है। भारत में जन्मे सुंदर पिचई गूगल के नए सीईओ होंगे।
गूगल के सीईओ बने भारतीय मूल के सुंदर पिचई

न्यूयार्क। गूगल के सह-संस्थापक लैरी पेज ने आईआईटी के छात्र रह चुके पिचई की लगन और समर्पण की सराहना करते हुए कहा कि अब समय आ गया है कि पिचई कंपनी की कमान संभालें। गूगल में चौंकाने वाले पुनर्गठन के तहत नई मूल कंपनी अल्फाबेट के गठन की घोषणा की गई है जो शेयर बाजार में गूगल का स्थान लेगी। गूगल के सभी शेयर स्वत: ही अल्फाबेट के शेयरों में परिवर्तित हो जाएंगे और इन शेयरों के अधिकार भी जस के तस रहेंगे।

अब गूगल, अल्फाबेट की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी बन जाएगी और अल्फाबेट के सीईओ पेज व अध्यक्ष सग्रे ब्रिन होंगे। आईआईटी, खड़गपुर से बीटेक, स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी से इंजीनियरिंग व मैटेरियल साइंस में एमएससी और वार्टन स्कूल से एमबीए कर चुके 43 वर्षीय पिचई इससे पहले गूगल के इंटरनेट कारोबार के उत्पाद व अभियांत्रिकी के प्रभारी थे। 

वह गूगल में 2004 में उपाध्यक्ष-उत्पाद प्रबंधन के तौर पर शामिल हुए जहां उन्होंने गूगल के क्रोम ब्राउजर और आपरेटिंग सिस्टम पर काम करने वाली टीम की अगुवाई की। माइक्रोसाफ्ट के सीईओ सत्य नडेला, गूगल के कार्यकारी चेयरमैन एरिक श्मित एवं तकनीकी क्षेत्र के अन्य कॉरपोरेट दिग्गजों ने गूगल का नया सीईओ बनने पर सुंदर पिचई को बधाई दी है। श्मित ने ट्विटर पर कहा, सुंदर के विजन को लेकर सचमुच उत्साहित हूं.. वह एक महान सीईओ बनने जा रहे हैं। मूल कंपनी का नया नाम अल्फाबेट जबरदस्त है।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad