प्रतिष्ठित पत्रिका टाइम ने इयान ग्रिलोट को सम्मानित किया है। पत्रिका ने उन्हें ‘फाइव हीरोज हू गेव अस होप इन 2017’ की सूची में जगह दी है। 24 साल के ग्रिलोट को इस साल की शुरुआत में अमेरिका के कंसास में भारतीयों की जान बचाने के दौरान गोली लगी थी। नस्ल से प्रभावित होकर की गई इस गोलीबारी में 32 साल के भारतीय श्रीनिवास कुचीभोटला की मौत हो गई थी और उनके सहकर्मी आलोक मदसानी गंभीर रूप से घायल हो गए थे।
टाइम मैगजीन द्वारा गुरुवार को प्रकाशित किए गए एक लेख में ग्रिलोट ने कहा है कि यदि वे घटना के समय कुछ नहीं करते तो खुद को कभी माफ नहीं कर पाते। बीच-बचाव के दौरान उनके सीने में गोली लगी थी। ग्रिलोट रेस्तरां में बास्केटबॉल मैच देख रहे थे तभी पूर्व अमेरिकी नौसैनिक एडम प्यूरिंटन ने श्रीनिवास और आलोक पर ‘मेरे देश से बाहर जाओ’ कहते हुए गोलीबारी शुरू कर दी थी।