उन्होंने रविवार की शाम कई ट्वीट करते हुए कहा कि वर्जीनिया, न्यू हैंपशायर और कैलिफोर्निया में मतदान संबंधी गंभीर धोखाधड़ी हुई थी। इस राज्यों में उन्हें हार मिली थी। राष्टपति बनने के लिए निर्वाचन मंडल के आवश्यक मत जीतने वाले ट्रंप ने ऐसे समय में ये आरोप लगाए हैं जब लोकप्रिय मतों के मामले में हिलेरी ने ट्रंप के खिलाफ 20 लाख मतों से अधिक की बढ़त बना ही है और इस बढ़त के बढ़कर 25 लाख मत से भी अधिक हो जाने की संभावना है क्योंकि कैलिफोर्निया जैसे अधिक जनसंख्या वाले राज्यों में अभी मतगणना जारी है।
राष्ट्रपति पद का चुनाव जीतने के लिए निर्वाचन मंडल के 270 मतों की आवश्यकता है जबकि हिलेरी को 232 मत ही मिले। रिपब्लिकन अरबपति ने ऐसे समय में आरोप लगाए हैं जब राष्टपति पद के चुनाव में अहम रहे विस्कान्सिन में पुन: मतगणना की दिशा में कदम उठाए जा रहे हैं। विस्कान्सिन में ट्रंप ने जीत प्राप्त की थी।
इससे पहले ट्रंप ने विस्कान्सिन में मतों की फिर से गणना को घोटाला बताया था और कहा कि राष्ट्रपति पद के चुनाव के परिणामों को चुनौती देने के बजाय उनका सम्मान किया जाना चाहिए।
टंप ने एक अन्य ट्वीट में कहा कि मैं जिन 15 राज्यों में गया, यदि मैंने उनके बजाय मात्रा तीन या चार राज्यों में प्रचार किया होता तो मेरे लिए तथाकथित लोकप्रिय मत जीतना निर्वाचन मंडल के मत जीतने से भी अधिक आसान होता। मैं और भी अधिक आसानी से चुनाव जीत जाता, लेकिन छोटे राज्यों को भुला दिया जाता।
इसके कुछ ही देर बाद उन्होंने एक अन्य ट्वीट किया और तीन राज्यों में मतदान में धांधली का आरोप लगाया। ट्रंप ने कहा कि वर्जीनिया, हैंपशायर और कैलिफोर्निया में मतदान में गंभीर धोखाधड़ी हुई- मीडिया इस पर रिपोर्टिंग क्यों नहीं कर रहा? गंभीर पक्षपात-बड़ी समस्या।
ऐसा पहली बार हुआ है जब ट्रंप ने अपनी जीत के बाद मतदान में धोखाधड़ी का आरोप लगाया है लेकिन न तो ट्रंप और न ही उनकी प्रचार मुहिम ने इस बात की जानकारी दी है कि इस प्रकार का आरोप क्यों लगाया गया है या उनके पास इस बात का कोई सबूत है या नहीं। वाशिंगटन पोस्ट ने इन आरोपों को निराधार बताया है जबकि न्यूयार्क टाइम्स ने कहा है कि इन दावों का कोई सबूत नहीं है।
राष्ट्रपति के सत्ता हस्तांतरण दल ने इस संबंध में किसी प्रश्न का उत्तर नहीं दिया। (एजेंसी)