अमेरिका के न्यूयॉर्क में आतंकी हमला हुआ है। लोवर मैनहट्टन इलाके में एक ट्रक चालक ने साइकिल लेन में घुस कर लोगों पर अपनी गाड़ी चढ़ा दी। इस दौरान आठ लोग मारे गए और 11 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं।
8 dead on bike path near World Trade Center in 'an act of terror' aimed at civilians says New York Mayor pic.twitter.com/IbtusvpNiZ
— ANI (@ANI) 31 October 2017
पुलिस ने संदिग्ध को हिरासत में ले लिया है। आरोपी के पास से 2 नकली बंदूक भी बरामद हुई हैं।
हमलावर उजबेकिस्तान का बताया जा रहा है। वह उबर के लिए ड्राइवर के रूप में काम कर रहा था। मैनहट्टन इलाके में भीड़-भाड़ वाले समय में अचानक ट्रक साइकिल और पैदल लेन में लोगों को रौंदता हुआ आगे बढ़ने लगा। ट्रक एक स्कूल बस को भी चपेट में लिया जिसमें 3 बच्चे सवार थे।
अमरीकी मीडिया ने सफेद पिक-अप ट्रक चालक की पहचान 29 साल के सेफ़ुलो साइपोव के रूप में की है।
हमले के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इसकी निंदा करते हुए ट्वीट किया, “न्यूयॉर्क में एक बीमार किस्म के आदमी ने हमला किया, सुरक्षा एजेंसिया इसपर अपनी नजरें बनाए हुए हैं। मीडिल ईस्ट में हराने के बाद अब ISIS को वापस नहीं आने देंगे और न ही अमेरिका में घुसने देंगे।”
We must not allow ISIS to return, or enter, our country after defeating them in the Middle East and elsewhere. Enough!
— Donald J. Trump (@realDonaldTrump) 31 October 2017
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी हमले की निंदा करते हुए पीड़ितों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।
Strongly condemn the terror attack in New York City. My thoughts are with the families of the deceased & prayers with those injured.
— Narendra Modi (@narendramodi) 1 November 2017