Advertisement

प्रेस की आजादी के खिलाफ नहीं, मैं फर्जी मीडिया के खिलाफ हूं : ट्रंप

राष्ट्रपति चुनाव के अभियान के दौरान के मीडिया कवरेज के संदर्भ में गुस्सा जाहिर करने वाले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि वह केवल फर्जी खबरों के खिलाफ हैं, प्रेस की आजादी के खिलाफ नहीं।
प्रेस की आजादी के खिलाफ नहीं, मैं फर्जी मीडिया के खिलाफ हूं : ट्रंप

ट्रंप ने यहां कंसर्वेटिव पॉलिटिकल एक्शन कांफ्रेंस में कहा, मैं मीडिया के खिलाफ नहीं हूं। मैं प्रेस के विरद्ध नहीं हूं। मैं अगर खराब खबरों के लायक हूं तो उनका भी बुरा नहीं मानता।

उन्होंने कहा, मैं आपको बता दूं कि अच्छी खबरें मुझे पसंद हैं, लेकिन मुझे बहुत अच्छी खबरें पढ़ने को मिलती नहीं हैं। मैं फर्जी खबरों, मीडिया या प्रेस के खिलाफ हूं।

ट्रंप ने कहा, मैं उन लोगों के खिलाफ हूं जो खबरें गढ़ते हैं और स्रोत भी तैयार करते हैं। जब तक वे किसी व्यक्ति का नाम नहीं लेते, उन्हें स्रोत का इस्तेमाल करने की इजाजत नहीं होनी चाहिए।भाषा

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad