Advertisement

ट्विटर टॉप टेन में ट्रंप पर भारी ओबामा

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर के इस समय सबसे चर्चित उपयोगकर्ता हैं।...
ट्विटर टॉप टेन में ट्रंप पर भारी ओबामा

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर के इस समय सबसे चर्चित उपयोगकर्ता हैं। वे अक्सर ट्वीट के जरिए अपनी बात कहते रहते हैं। लेकिन, ट्विटर का अत्यधिक इस्तेमाल करने के बावजूद रिट्वीट किए गए साल के शीर्ष दस संदेशों में उनका कोई भी ट्वीट जगह नहीं बना पाया है।

इस मामले में ट्रंप को अपने पूर्ववर्ती बराक ओबामा से मात खानी पड़ी है। ओबामा के तीन ट्वीट रिट्वीट किए गए शीर्ष दस संदेशों में जगह बनाने में सफल रहे हैं। ट्विटर ने बताया है कि ट्रंप उन नेताओं में चुने गए हैं जिनके बारे में सबसे ज्यादा इस साल ट्वीट किए गए। ओबामा के निजी ट्विटर अकाउंट से किए गए ट्वीट को सबसे ज्यादा करीब चार करोड़ 60 लाख ‘‘लाइक्स” मिले थे। यह ट्वीट उस दिन किया गया था जिस दिन वर्जीनिया के शारलोट्सविले में श्वेतों को सर्वश्रेष्ठ मानने वालों की हिंसक रैली हुई थी।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad