Advertisement

भारत-अमेरिका रिश्तों पर बॉबी जिंदल की नसीहत

संयुक्त राज्य अमेरिका में लुइसियाना के गवर्नर बॉबी जिंदल ने कहा है कि भारत और अमेरिका के पास आतंकवाद के खिलाफ युद्ध और व्यापारिक संबंध मजबूत बनाने का एक बड़ा अवसर है।
भारत-अमेरिका रिश्तों पर बॉबी जिंदल की नसीहत

जिंदल राष्टपति बराक ओबामा के साथ बैठक के बाद नेशनल गवर्नर्स एसोसिएशन के अन्य सदस्यों के साथ व्हाइट हाउस से बाहर आए और उन्होंने कहा कि विदेश नीति के मोर्चे पर भारत और अमेरिका के बीच संबंधों को दोनों पक्षों का समर्थन हासिल है और इन संबंधों के मजबूत होने से दोनों देशों को आर्थिक एवं राजनीतिक दोनों रूपों से लाभ होगा।

किसी अमेरिकी राज्य के पहले भारतीय अमेरिकी गवर्नर बनने वाले जिंदल ने कल पीटीआई भाषा से कहा,  मुझे लगता है कि दोनों देशों के लिए यह एक बड़ा मौका है।

वर्ष 2008 में गवर्नर बनने वाले जिंदल ने कहा, दक्षिण कोरिया, ताइवान और जापान जैसे देश हमारे पारंपरिक सहयोगी हैं, साथ ही वियतनाम सहित अन्य देश भी हैं। वे अमेरिका के मित्र हैं और मजबूत संबंध चाहते हैं।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad