Advertisement

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने टोक्यो में अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पियो से की मुलाकात

अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ मंगलवार को यानी आज टोक्यो में भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर से...
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने टोक्यो में अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पियो से की मुलाकात

अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ मंगलवार को यानी आज टोक्यो में भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर से मुलाकात की। इससे पहले विदेश मंत्रालय ने जानकारी दी थी कि मंगलवार को टोक्यो में दोनों देशों के विदेश मंत्री मुलाकात करेंगे। ‘क्वाड’ की दूसरी मंत्रिस्तरीय बैठक में हिस्सा लेने पोम्पिओ और जयशंकर टोक्यो में हैं।

मुलाकात के बाद विदेश मंत्री ने कहा, "इतने सारे क्षेत्रों में हमारी साझेदारी की प्रगति को देखकर खुशी हुई। इंडो-पैसिफिक में स्थिरता और समृद्धि के लिए मिलकर काम करेंगे।"

‘क्वाड’ चार देशों का समूह है जिसमें अमेरिका और भारत के अलावा ऑस्ट्रेलिया व जापान भी शामिल हैं। पोम्पिओ और जयशंकर के बीच फोन पर नियमित अंतराल पर बातचीत होती रहती है लेकिन चीन के साथ सीमा पर भारत के हालिया तनाव के बाद दोनों नेताओं के बीच यह पहली मुलाकात होगी। विदेश विभाग के मुताबिक पोम्पिओ का जापान के नए प्रधानमंत्री योशिहिदे सुगा और अपने जापानी समकक्ष तोशीमित्सु मोटेगी से भी मुलाकात का कार्यक्रम है।

अपने साथ सफर कर रहे संवाददाताओं से बातचीत में पोम्पिओ ने क्वाड मंत्रिस्तरीय बैठक के दौरान महत्वपूर्ण घोषणाएं और महत्वपूर्ण उपलब्धियां हासिल होने की उम्मीद व्यक्त की। पोम्पिओ ने कहा, “ यह एक शानदार दौरा रहेगा। यह उन मुद्दों का समर्थन करता है, जिसके लिये हम काफी समय से काम कर रहे थे। अपने क्वाड साझेदारों से मिलना एक योजना है, जिसकी हम तैयारी कर रहे थे। हम कुछ महत्वपूर्ण घोषणाओं और महत्वपूर्ण उपलब्धियों की उम्मीद कर रहे हैं।” तोक्यो रवाना होने से पहले पोम्पिओ ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से भी फोन पर बात की थी।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad