Advertisement

प्रीत डिडबाल बनीं अमेरिका में पहली सिख महिला मेयर

भारतीय मूल की प्रीत डिडबाल कैलिफोर्निया के युबा सिटी की मेयर चुनी गई हैं। उन्होंने अमेरिका में पहली...
प्रीत डिडबाल बनीं अमेरिका में पहली सिख महिला मेयर

भारतीय मूल की प्रीत डिडबाल कैलिफोर्निया के युबा सिटी की मेयर चुनी गई हैं। उन्होंने अमेरिका में पहली सिख मेयर होने का गौरव प्राप्त किया है। डिडबाल की नियुक्ति कैलिफोर्निया सिटी काउंसिल ने की है। एनबीसी से संबंद्ध केसीआरए-टीवी के अनुसार वह पांच दिसंबर को शपथ लेंगी। इस माह की शुरुआत में सिख समुदाय से आने वाले रवि भल्ला न्यू जर्सी के होबोकेन के मेयर चुने गए थे।

प्रीत डिडबाल 2014 में युबा सिटी काउंसिल के चुनी गईं थी और अभी वह उप मेयर हैं। वह अपने परिवार की पहली सदस्य हैं जिन्होंने कॉलेज से स्नातक की डिग्री ली है।

सिख कोलिएशन के जयदीप सिंह ने प्रीत के चुने जाने पर खुशी जताई है। उन्होंने कहा कि जब आपके समुदाय का कोई व्यक्ति किसी बड़े पद के लिए चुना जाता है तो वह काफी उत्साहजन और सुखद होता है। उन्होंने कहा कि जब रवि भल्ला न्यू जर्सी के मेयर चुने गए तो मैंने पहली बार देखा कि मेरी तरह दिखने वाला कोई व्यक्ति अमेरिका के किसी सार्वजनिक कार्यालय में है।

सटर-युबा इलाका अमेरिका का वह हिस्सा है जहां बड़ी संख्या में सिख समुदाय के लोग रहते हैं। रवि भल्ला आठ नवंबर को कड़े मुकाबले के बाद चुने गए थे। चुनाव के दौरान उन्हें आतंकवादी कहे जाने पर काफी विवाद हो गया था। सिख कोलिएशन के अनुसार अमेरिका में सिख धर्म को मानने वाले पांच लाख लोग रहते हैं।  

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad