अपने विवादित बयानों और शरणार्थियों के अमेरिका में प्रवेश के विरोधी डोनाल्ड ट्रंप ने फिर एक बार शरणार्थियों के देश में प्रवेश की इजाजत के खिलाफ बोला है। इस बार ट्रंप ने सीधे तौर पर शरणार्थियों की तरफ से आतंकी हमले का अंदेशा जताया है। ट्रंप ने आरोप लगाया है कि इन शरणार्थियों के पास आतंकी संगठन आईएसआई की तरफ से मुहैया कराए गए फोन हैं। ट्रंप ने साफ तौर पर इन शरणार्थियों की तरफ से आतंकी हमले का अंदेशा जाहिर करते हुए कहा, अगर शरणार्थियों के देश में प्रवेश करने की इजाजत जारी रहती है तो अमेरिका पर 9/11 जैसा हमला हो सकता है। 69 वर्षीय रियल स्टेट कारोबारी ट्रंप ने नेशनल बॉर्डर पेट्रोल काउंसिल पोडकास्ट से कहा, सीरिया के लोगों को आने की इजाजत दिए बगैर भी हमारे देश के पास अभी काफी समस्याएं हैं।
सीरियाई शरणार्थियों को देश में प्रवेश की इजाजत के विरोधी ट्रंप ने यह भी कहा कि शरणार्थियों के मोबाइल फोन के लिए आईएसआईएस धन मुहैया कर रहा है। उन्होंने आरोप लगाया, उन सभी के पास मोबाइल फोन हैं इसलिए उनके पास पैसे नहीं हैं,उनके पास कुछ नहीं है, उनके पास मोबाइल फोन हैं। उनके महीने का खर्च कौन देता है? उनके पास झंडा लगे मोबाइल फोन हैं, उन पर आईएसआईएस का झंडा है। यह पूछे जाने पर कि क्या उन्हें लगता है कि देश पर 9/11 जैसा हमला हो सकता है, ट्रंप ने इसका सकारात्मक जवाब दिया।