Advertisement

ओबामा ने ट्रंप और हिलेरी से कहा, भावी राष्टपति की तरह पेश आना शुरू करें

अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने रिपब्लिकन पार्टी के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप और उनकी प्रतिद्वंद्वी डेमोक्रेटिक पार्टी की हिलेरी क्लिंटन को सलाह देते हुए कहा है कि चूंकि उन्हें गोपनीय सूचनाएं मिलने लगी हैं इसलिए अब उन्हें राष्ट्रपति की तरह व्यवहार करना चाहिए।
ओबामा ने ट्रंप और हिलेरी से कहा, भावी राष्टपति की तरह पेश आना शुरू करें

ओबामा ने गुरुवार को वाशिंगटन में एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, मैं तो इतना ही कहूंगा कि उन्हें (हिलेरी और ट्रंप) अब गोपनीय सूचनाएं दी जाने लगी हैं और अगर वे राष्ट्रपति बनना चाहते हैं तो उन्हें राष्ट्रपति की तरह पेश आना शुरू कर देना चाहिए। इसका मतलब यह है कि इन सूचनाओं को अपने तक सीमित रखना उन्हें आना चाहिए। यह पूछे जाने पर कि ट्रंप को आईएसआईएस और अन्य संवेदनशील मुद्दों पर गोपनीय सूचनाएं मिल रही हैं तो क्या इस बात से वे चिंतित हैं, इस पर ओबामा ने कहा कि यह प्रक्रिया परंपरा और कानून के मुताबिक ही हो रही है। उन्होंने बताया कि राष्ट्रपति पद के उम्मीदवारों को सुरक्षा संबंधी जानकारी इसलिए दी जाती है क्योंकि जो भी चुना जाएगा उसे शून्य से शुरू नहीं करना पड़े और वह इसके लिए तैयार रहे। अमेरिकी कानून के तहत दोनों पार्टियों के आधिकारिक उम्मीदवारों को उनके कन्वेंशन के बाद गोपनीय सूचनाएं देने की परंपरा है।

एजेंसी

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad