अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मुख्यधारा की मीडिया और सोशल मीडिया कम्पनियों पर उनके प्रतिद्वंद्वी एवं डेमोक्रेटिक पार्टी के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जो बिडेन के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोपों को छिपाने का आरोप लगाते हुए कहा कि इससे अमेरिका में प्रेस के दमन जैसी स्थिति उत्पन्न हो रही है।
ट्रंप ने कहा कि मीडिया बिडेन और उनके परिवार के खिलाफ नहीं लिखना चाहता। ट्रंप ने एरिजोना में बुधवार को कहा, ‘‘ एक व्यक्ति है जो पकड़ा गया है और मीडिया उस बारे में लिखना नहीं चाहती। आपको पता है, इसे क्या कहते हैं प्रेस की स्वतंत्रता नहीं, बल्कि प्रेस का दमन।’’
ट्रंप का इशारा जो बिडेन के बेटे हंटर बिडेन के खिलाफ लगे भ्रष्टाचार के आरोपों की ओर था। ‘न्यूयॉर्क पोस्ट’ ने अपनी एक खबर में हंटर बिडेन पर रूस, चीन और यूक्रेन से पैसे लेने का आरोप लगाया है। जो बिडेन और उनका परिवार हालांकि इन सभी आरोपों को खारिज कर चुका है।
ट्रंप ने कई चुनावी रैलियों में मुख्यधारा मीडिया पर बिडेन परिवार के खिलाफ लगे भ्रष्टाचार के आरोपों के बारे में नहीं लिखने का आरोप लगाया है। ट्रंप ने कहा, ‘‘ हमारे पास प्रेस की स्वतंत्रता नहीं है..... बल्कि प्रेस का दमन हो रहा है..’’ अमेरिका में तीन नवम्बर को राष्ट्रपति चुनाव है।