Advertisement

वीजा बैन पर ट्रंप प्रशासन ने जारी किया नया आदेश

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने वीजा बैन को लेकर एक नया आदेश जारी किया है। इस आदेशानुसार छह मुसलमान-बहुल देशों से अमेरिका आने वालों को नए वीज़ा जारी नहीं किए जाएंगे, लेकिन जिनके पास पहले से वीज़ा या ग्रीन कार्ड है, उन पर कोई रोक नहीं लगेगी।
वीजा बैन पर ट्रंप प्रशासन ने जारी किया नया आदेश

ट्रंप प्रशासन द्वारा जारी नया आदेश सूडान, सीरिया, ईरान, लीबिया, सोमालिया और यमन से आने वालों पर लागू होगा। वहीं, इसके अंतर्गत इराक को राहत मिली है। पिछली बार की तरह हवाईअड्डों पर अफ़रातफ़री न मच् इसके लिए सभी एजेंसियों को दस दिन का समय दिया गया है और ये नया आदेश 16 मार्च से लागू होगा।  

इस आदेश के तहत प्रतिबंध 90 दिनों तक लागू रहेगा और इस दौरान सूची में शामिल हर देश की तरफ़ से मुहैया करवाई गई जानकारी की जांच भी होगी कि वो कितने सही हैं। उसके बाद उन देशों को और 50 दिन दिए जाएंगे कि वो जानकारी जुटाने की अपनी प्रक्रिया में बेहतरी लाएं।

गौरतलब है कि ट्रंप प्रशासन ने ये आदेश सबसे पहले जनवरी में जारी किया था, लेकिन अदालत ने उस पर रोक लगा दी थी और अब उन्हीं क़ानूनी पेचीदगियों को दूर करने की कोशिशों के तहत दोबारा से ये आदेश जारी हुआ है। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad