हिलेरी (68) ने वैश्विक नेतृत्व और सैन्य शक्ति के साथ अमेरिका के समावेशी विकास की अपनी दृष्टि पेश करते हुए मतदाताओं को आगाह किया कि आर्थिक पीड़ा, हिंसा और आतंकवाद के बीच राष्ट्र फैसले की घड़ी से रूबरू है। डेमोक्रेटिक उम्मीदवार ने अपना नामांकन स्वीकार करते हुए कहा, एक बार फिर अमेरिका फैसले की घड़ी के सम्मुख है। शक्तिशाली ताकतें हमें तोड़ना चाह रही हैं। और हमारे संस्थापकों की तरह कोई गारंटी नहीं है। यह सचमुच हम पर है। हमें फैसला करना है कि हमें एकजुट हो कर काम करना है ताकि हम सभी एक साथ आगे बढ़ें। उन्होंने अमेरिकी जनता से कहा कि वह एक ऐसी अमेरिकी अर्थव्यवस्था बनाएंगी जिसमें सिर्फ कुछ को नहीं, बल्कि हर किसी को रोजगार मिलेगा और जहां नफरत पर प्यार की जीत होगी। उन्होंने कहा कि वह एक ऐसे ही देश के लिए लड़ाई लड़ रही हैं। हजारों पार्टी डेलीगेट, नेताओं और समर्थकों से भरे वेल्स फार्गो सेंटर में हिलेरी ने नामांकन स्वीकार करते हुए कहा, पूरी विनम्रता, दृढ़ता और अमेरिका की संभावनाओं में बेइंतहा यकीन के साथ मैं राष्ट्रपति पद के लिए आपका नामांकन स्वीकार करती हूं। इसी के साथ सेंटर तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा।
हिलेरी ने ट्रंप पर हमला करते हुए उन्हें मेहनतकशों से छल कर धनी बना एक तुच्छ व्यक्ति बताया जो खौफ की सौदागरी करते हैं और जिनमें अमेरिका का कमांडर इन चीफ बनने वाला मिजाज नहीं है। डेमोक्रेट नेता ने कहा, जब एक रिपोर्टर ने उनसे कठिन सवाल पूछा। जब किसी चर्चा में उन्हें चुनौती दे दी गई। जब वे किसी रैली में किसी प्रदर्शनकारी को देखते हैं। वह जरा से उकसावे पर गुस्सा जाते हैं। कल्पना करें कि वह ओवल ऑफिस में किसी वास्तविक संकट से जूझ रहे हैं। परमाणु हथियारों के साथ ऐसे शख्स पर हम भरोसा नहीं कर सकते जिसे किसी ट्वीट से उकसाया जा सकता है। हिलेरी ने कहा, खुद से पूछें, क्या डोनाल्ड ट्रंप में कमांडर-इन-चीफ बनने का मिजाज है?
उन्होंने कहा, डोनाल्ड ट्रंप कहते हैं, और यहां उनका एक जुमला है, मैं जनरलों के मुकाबले आईएसआईएस के बारे में ज्यादा जानता हूं। नहीं, डोनाल्ड, आप नहीं जानते। हिलेरी ने आरोप लगाया कि ट्रंप अमेरिकियों को विभाजित करना चाहते हैं। डेमोक्रेटिक उम्मीदवार ने कहा, हमने उनके कन्वेंशन में पिछले हफ्ते डोनाल्ड ट्रंप को सुना। वह हमें बांटना चाहते हैं...वह चाहते हैं कि हम भविष्य से डरें और एक दूसरे से डरें। उन्होंने कहा, मैं डेमोक्रैट, रिपब्लिकन और निर्दलियों के लिए राष्ट्रपति होउंगी। संघर्षशीलों, प्रयत्नशीलों और कामयाब लोगों के लिए...तमाम अमेरिकियों के लिए राष्ट्रपति होंउंगी। हिलेरी ने कहा, किसी राष्ट्रपति को पुरूषों और महिलाओं का सम्मान करना चाहिए जो हमारे देश की सेवा के लिए अपनी जान दांव पर लगा देते हैं।
एजेंसी