ट्रंप के इस होटल को कम बजट का और समय से पहले तैयार हुआ बताया गया है, हालांकि इसके बारे में पूरे आंकड़े जारी नहीं किए गए। हिलेरी ने कल फ्लोरिडा राज्य के टैम्पा में समर्थकों को संबोधित करते हुए कहा, इस अभियान में हमने वास्तव में यह जाना है कि अमेरिकी अर्थव्यवस्था में जो कुछ भी गड़बड़ है, ट्रंप उसके पोस्टर ब्वाय हैं। उन्होंने कहा, अटलांटिक सिटी से मियामी और लास वेगास तक के कर्मचारियों और ठेकेदारों को उन्होंने वेतन देने से इनकार किया। वह छोटे कारोबारों पर सख्ती करते हैं। मैं ऐसे बहुत से लोगों से मिली हूं, जिन्होंने डोनाल्ड ट्रंप के लिए काम किया लेकिन उन्हें भुगतान नहीं किया गया।
उन्होंने कहा, आज उस होटल के उद्घाटन में, मुझे लगता है कि इस बात पर गौर करना सबसे महत्वपूर्ण होगा कि वह एक बार फिर बिना दस्तावेजों वाले कर्मचारियों पर निर्भर रहे हैं। ये वही लोग हैं, जिन्हें उनके पूरे प्रचार अभियान के दौरान अपमानित किया जाता रहा और उनका हौवा बनाया जाता रहा है।
हिलेरी ने कहा कि होटल के कई उत्पाद अमेरिका के बजाए विदेशों में बने हैं। उन्होंने कहा कि ट्रंप ने कम करों का भुगतान करने के लिए कोलंबिया डिस्ट्रिक्ट पर मुकदमा भी किया था। वह इसी तरीके से कारोबार करते हैं। हिलेरी ने कहा कि अमेरिकी जनता ओवल कार्यालय में इस तरह के अनुभव नहीं चाहती है।
भाषा