मीडिया कर्मियों की उपस्थिति में कल दोपहर में, ट्रंप अपने निवास से बाहर आए और व्हाइट हाउस में खड़े दो बड़े ट्रकों के पास गए। ट्रंप ने ट्रक कंपनियों के सीआईओ और ट्रक के चालकों से हाथ मिलाया। उन्हें चालकों को ट्रक चलाने के संदर्भ में उनके सुरक्षा रिकॉर्ड पर बधाई देते हुए भी सुना गया।
उन्होंने सीईओ की ओर मुडते हुए चालकों से मजाकिया लहजे में पूछा, कौन ज्यादा कमाता है आप या वो? इसके बाद ट्प रव्हाइट हाउस में खड़े एक ट्रक पर चढ़ गए। उन्होंने कई बार ट्रक का हॉर्न बजाया, चालक की सीट की तरफ का दरवाजा बंद किया और खड़की से प्रेस की तरफ इशारा किया।
इसके बाद सोशल मीडिया पर ट्रक के साथ टंप की यह तस्वीर छा गई। बाद में ट्रंप ने व्हाइट हाउस के मंत्रिामंडल कक्ष में सीईओ और चालकों के समूह से मुलाकात की। (एजेंसी)